220+ Best Propose Shayari in Hindi | प्यार का इजहार करने की शायरी 2024

Propose Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आजके पोस्ट हम लड़कों और लड़कियों के लिए Propose Shayari in Hindi, प्यार का इजहार करने की शायरी का सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर किया है। आपको यहाँ पर Best Propose Shayari मिल जाएगी।

दोस्तों कई सारे लड़के और लड़कियाँ ऐसे होते है, जो किसी से बहुत प्यार करते है। लेकिन वह प्यार का इजहार नहीं कर पाते, वो प्रोपोज़ तो करना चाहते है।लेकिन उनको डर लगता है, की कही वह इंसान उसे छोड़के चला न जाये, उनसे नफरत ना करें, उन्हें बुरा न लगे। इसलिए हमने ईस पोस्ट मे सबसे बेस्ट प्रोपोज़ करने वाली शायरी लिखी है। जो आपको अपने प्यार का इजहार करने मे, प्रोपोज़ करने मे मदद करेगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की प्रोपोज़ शायरी को चुनकर उन्हें भेज सकते है। और आप अपने दिल बात बता सकते है। अपने प्यार का इजहार कर सकते है।

Propose Shayari in Hindi

Propose Shayari in Hindi

मैंने पहली बार एहसास किया कि,
मैं जिसे प्यार कर सकता हूं वो तुम हो,
तुम मेरा आज और बेहतर कल हो।
आई लव यू।

सर्द हवाओं में हम साथ हों,
तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में हो,
बस चाहत है छोटी सी हमारी,
तुम जिंदगी भर मेरे साथ रहो।

कुछ दूर तो चलो तुम मेरे साथ,
चाहता हूं कहना दिल की बात,
आंखे समझा ना पाई जो बात,
दिल बेचैन है, चाहे तुम्हारा साथ।

Propose Shayari in Hindi

इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये कही यार का।

मैं तुम्हारे बिना अब जी नहीं सकता,
बात तुम को यह बताना चाहता हूं,
चाहता हूं सिर्फ साथ तुम्हारा पाना,
जीवन का हिस्सा बनाना चाहता हूं।

हमसफ़र बनकर हमदम मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है कह दो ना।

Propose Shayari in Hindi

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम तुम्हारी यादें,
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

मुझे एक पल का भी नहीं था संदेह, था विश्वास,
तुम आज भी हो खास और हमेशा रहोगी खास।
आई लव यू।

थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,
जब उनकी झुकी पलकें,
मोहब्बत का इजहार करती हैं।

प्यार का इजहार करने की शायरी

Propose Shayari in Hindi

हाथों में रोज लेकर कहता हूं तुमसे,
तुम्हारे बिना जीना नहीं अब हमे।

तेरी मुस्कुराहट से है सजती मेरी दुनिया,
तुझसे जुदा होके लगती है अधूरी जिंदगी।

तुमसे इजहार ए इश्क कर तो दूं,
मगर डरती हूं कही तुम्हे खो ना दूं।

Propose Shayari in Hindi

तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूँ
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूँ।

जब भी मैं प्यार की कोई बात करता हूँ,
समझ लो मैं उससे इजहार करता हूँ।

दिल हथेली पर रखकर इज़हार ऐ मोहब्बत कर रहा हूँ,
अगर अच्छा लगे हमारा दिल तो क़ुबूल कर लेना।

Propose Shayari in Hindi

दिल करता हैं ज़िन्दगी दे दू तुझे,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ दे दू तुझे,
दे अगर तू मुझपे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मनो अपनी सांसे भी दे दू तुझे।

इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये प्यार का।

आँखों की गहराई को समझ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नही सकते।

Propose Shayari

Propose Shayari in Hindi

गुलाब को कहते हैं हिंदी में रोज
बन जाओ मेरी गर्लफ्रेंड मैं करता हूं आपको प्रपोज।

दिल चाहे तुम को अपना बनाना,
रहती हो तुम हरदम ख्यालों में,
ना चाहूं तुम्हें कभी मैं अब खोना,
खुश रहूंगा पाकर तुमको जीवन में।

आप का साथ मुझे खुश रखता है,
जैसे कोई कभी नहीं कर सकता,
इसलिए केवल दो बार आपका साथ चाहता हूँ,
पहला अभी और दूसरा हमेशा के लिए।

Propose Shayari in Hindi

कितना चाहता हूं मैं तुझे,
पर कहने से यह दिल डरता है,
मरने के बाद कयामत है,
तुझ पर मरने का दिल करता है।

आपको हम चाहते हैं,
आज प्यार का इजहार करते हैं,
कहीं आप ‘ना’ न कह दो बस इस बात से डरते हैं।

अक्सर हम उनको याद करते हैं,
उनकी खुशी की फरियाद करते हैं,
कोई बता दे जाकर दिल का हाल,
कि हम कितना उन्हें प्यार करते हैं।

Propose Shayari in Hindi

तुमसे है मेरे दिल को राहत तुम कमाल हो,
तुम हो मेरी मन्नत तुम प्यारा ख्याल हो,
तुम हो मेरी चाहत तुम गजल कमाल हो,
मेरी जिंदगी का तुम एक हसीन सवाल हो।

दीवाना हूं तेरा मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं।

तेरी जुदाई के लम्हे मुझे बेकरार करते हैं,
मेरे हालात मुझे लाचार करते हैं,
कैसे कहें कि हम तुमसे प्यार हैं,
चलो आज हम तुमसे प्यार का इजहार करते हैं।

लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी

Propose Shayari in Hindi

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी।

ना गिफ्ट की तमन्ना ना ही रोज चाहिए,
मैं तो बस तेरा दीवाना हूँ,
एक किश हर रोज चाहिए।

तुम मेरे दिल में जी भर के रह सकती हो,
और मैं इसका किराया भी नहीं वसूलूंगा।

मुझे हो गयी है इश्क़ की बीमारी
इसलिए अब हर वक्त जरुरत है तुम्हारी।

लोग बनते होंगे हम दर्द
मैं तो तुम्हारा सर दर्द बनूंगी।

नजर तो दूर की बात है मेरा बस चले तो
मैं तुझे ठंड भी ना लगने दूं।

तेरे दिल में बसा है मेरा प्यार का असर,
तेरी आँखों में है छुपी मेरी कहानी।

तेरी बातों में छुपी है मेरे दिल की बात,
तेरे साथ बिताना चाहता हूँ हर पल साथ।

हाल ए दिल बयां करना भी नहीं आता,
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता।

लड़कों को प्रपोज करने वाली शायरी

अब शब्दों से कैसे करें प्यार का इज़हार,
मेरी आंखों में देखकर ही समझ जाओ सब।

मेरा हर दिन तुम्हारे साथ इसी तरह गुजरे,
यही मेरी ख्वाहिश और मेरी आरजू है।

तुम जब-जब साथ चलते हो,
रास्ते आराम से कट जाते है।

मेरे ख्यालों में हर वक्त सिर्फ तुम हो,
क्या तुम हमेशा के लिए मेरे नहीं हो सकते।

फूलों पर जैसे होती है बारिश की बौछार,
कुछ इसी तरह हम करते हैं आपसे प्यार।

मेरे दिल ने अपनी जगह छोड़ दी है,
और यह अब मेरे पास नहीं लौट रहा,
इसलिए तुम अब मेरे साथ हमेशा रहो।

कोई कविता नहीं, कोई दिखावटी शब्द नहीं,
मैं चाहती हूँ पूरी दुनिया यह जान ले,
कि मैं सिर्फ तुमसे प्यार करती हूँ।

मेरी आंखें आपको देखने के लिए बेताब हैं,
मेरे कान आपको सुनने के लिए बेताब हैं,
और मेरे सपने सिर्फ तुम्हारे इंतजार में हैं।

तेरी आंखों से प्यार है,
तेरी अदाओं से प्यार है,
अब कैसे बताऊं मैं तुम्हें,
मुझे तुमसे कितना प्यार है।

प्यार का इजहार करने की सबसे अच्छी लाइन

आप क्या हो, मैं इसलिए आपसे प्यार नहीं करता,
आप मेरे लिए सब कुछ हो, इसलिए प्यार करता हूँ।

सुंदर चेहरा, काली आंखें,
इसलिए है हम आप के दीवाने।

मैं आपका हाथ थामने का वादा करता हूँ,
जीवन भर करूंगा प्यार, वादा करता हूँ।

काश मैं तुम्हारा आंसू होता,
तुम्हारी आंखों से गिरता,
तुम्हारे गाल को सहलाता,
और तुम्हारे होठों पर मरता।

उनसे प्यार करना हमारी कमजोरी है,
दिल की बात न कह पाना मजबूरी है,
समझना है, तो समझो खामोशी को,
क्या शब्दों से प्यार का इज़हार जरूरी है।

क्या तुम मुझसे अपना पता बांटना चाहोगी,
क्या मुझसे शादी करके मेरे घर आओगी।

अगर मैं तुम्हारे हाथों को पकडूं,
तो क्या तुम मेरा हाथ पकड़ोगी,
अगर तुम्हारे दिल के करीब आऊं,
तो क्या मुझे दिल में बसाओगी।

तुम उस हवा की तरह हो जिसमें मैं सांस लेता हूँ,
और मैं तुमसे इतना प्यार करता हूँ कि
तुम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते।

आप मेरे जीवन में बहुत सारी खुशियाँ लाएँ,
मैं आज तुम्हें बताना चाहता हूँ कि,
मैं तुमसे प्यार करता हूँ और चाहता हूँ कि,
तुम हमेशा मेरे साथ रहो।

इसे भी पढ़े

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Propose Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन प्रोपोज़ शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप प्रोपोज़ शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Share on:

Leave a Comment