Success Motivational Shayari :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आज हम आपके लिए Success Motivational Shayari लेके आये है। जो आपको मोटीवेट करने मे मदद करती है। मोटिवेशनल शायरी आपको कुछ नया करने मे प्रेरित करती है।
दोस्तों अगर जीवन मे कुछ करना है, तो उसके लिए मोटिवेशनल जरुरी है। क्यूंकि मोटिवेशनल से हमे महेनत और परिश्रम करने मे मदद करता है। Success Motivational Shayari आपको वो भी काम करने मे प्रेरित करती है, जो लोग कहते है, की यह काम तुम नहीं कर सकते वो काम भी तुम अवश्य कर सकते है। लेकिन उसके लिए तुम्हे महेनत करनी पड़ेगी। Success Motivational Shayari आपके अंदर एक जूनून पैदा करती है। और कोई काम करनेे मे आपको मोटीवेट करती है। तो सफलता की मोटिवेशनल शायरी हिंदी में जरूर पढ़े।
Contents
Success Motivational Shayari
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है।
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं।
मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए समुंदर में उतरना ही पड़ता है।
महानता कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है।
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं,
तुम नहीं कर सकते।
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।
जब रास्तों पर चलते चलते
मंजिल का ख्याल ना आये,
तो आप सही रास्ते पर है।
अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं।
सफलता की मोटिवेशनल शायरी हिंदी में 2024
जीतूंगा मैं यह मेरा वादा है,
कोशिश मेरी सबसे ज़्यादा है,
हिम्मत भी टूटे तो भी नही रुकूंगा,
मजबूत बहुत मेरा इरादा है।
संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं,
वे सफलता अवश्य ही पाते हैं।
कल फिर जंग का आगाज़ होगा,
हार हो या फिर जीत जो
कुछ भी हो अपने पास होगा।
असफ़लता एक चुनौती हैं स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।
सफलता की राह में, जुनून बना रहे हैं,
हर कदम पे आगे बढ़ते मंजिल की ओर बढ़ते हैं।
छोड़ दो किस्मत कि आप बात
अगर कठिन मेहनत है,
तो लकीरो से भरा है आपका हाथ।
उम्मीद से भरी होती है ज़िन्दगी,
मुश्किलें आएंगी मंजिल का सफर तय करने में
पर हर सुबह एक मौका देती है ज़िन्दगी।
जो शोर मचाते हैं भीड़ में,
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता,
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
परवाह मत कीजिये कि कोई क्या कहता है,
क्योंकि आपके घर के खर्चे आपको उठाने है,
लोगों को नहीं।
Success Motivational Shayari in Hindi
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
मुश्किलें हैं रास्ते में, पर सफलता का इरादा है,
हौंसला बुलंद है, मैं अपने सपनों की बातें करता हूँ।
उलझनों से डरे नहीं, कोशिश करें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब।
चलना है तब-तक जब-तक मंजिल ना मिल जाएं,
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं।
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते।
खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है।
मजिलों की तलाश में सफ़र में लिकल आया हूँ,
मुश्किलों भरे हालत में घर से निकल आया हूँ,
कई जिम्मेदारियाँ हैं हम पर जिन्हें निभाना है,
जिद है जिन्किदगी में कुछ कर गुजर जाना है।
तेरे हौसलों के वार से,
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।
रुकावटें आती है सफलता की राहों में
ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है
जो हार नहीं मानता।
Motivational Shayari Success in Hindi
खुद पर तू कर यकीन मंजिल की ओर चल दे,
ना हो हताश परेशान अपने इरादों को बल दे।
अपने हुनर को सबके सामने दिखा दो,
सफलता अपने आप आएगी।
दुसरा मौका सबको मिलता है,
पहली बाज़ी सबने हारी हुई होती है।
ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है।
शिखर पर पहुंच चुके है,
जो उनसे रास्ते की हालत सुनिए,
याद रखिए, हर चीज आसान होने से
पहले मुश्किल लगती है।
सफलता सिर्फ सोचने से नहीं मिलती,
सफलता मिलती है दिन रात मेहनत से,
इसलिए आप मेहनत करे
एक दिन कामयाबी आपके कदम चूमेगी।
इतिहास वो लोग नहीं रचते,
जो मजबूरियों का रोना रोकर आंसू पीते हैं,
अरे इतिहास तो वो लोग रचते हैं,
जो अपने हौंसले के दम पर जीते हैं।
मंजिल की तलाश में,
सपनों का पीछा करता हूँ,
सफलता की ऊँचाई पे,
आसमान का साथ पाता हूँ।
नसीब तेरी हथेली पर है,
तू अपना मुकुद्दार मत ढूंढ,
अरे सीख उस समंदर से,
जो टकराने के लिए पत्थरों की तलाश करता है।
Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi
सफलता की राहों पर चलेगा तू गिरेगा तू,
संभालेगा तू आखिरकार मंजिल तक पहुंचेगा तू।
खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही।
अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं,
जो आपने पहले कभी नहीं पाया,
तो आपके कुछ ऐसा करना पड़ेगा,
जो अपने पहले कभी नहीं किया।
हार मत मान रे बंदे कांटों में कलियां खिलती है,
अगर सच्ची लगन रखो तो सफलता जरुर मिलती है।
सफलता की राहों पर जब-जब धैर्य टूटा है,
समझलो तभी सफलता से उसका दामन छूटा है।
कोशिश जारी रख जरूर सफल तेरा काम होगा,
तू बस धैर्य बांधे रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है,
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है।
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में,
तो जिंदगी के रास्तों को मोड़ देती है।
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।
Success Motivational Shayari in Hindi
अपने आत्मविश्वास को मैंने बुलंद बनाया है,
सफलता का आलम मेरी मेहनत से सजाया है।
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है।
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
हर कदम पे मिलता है, सफलता का इजहार,
ख्वाबों की ऊँचाई पर, मैंने अपने पैर रखा है।
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम और
देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
यह बात मायने नहीं रखती कि,
आप कितना धीमे चल रहे हैं,
मायने यह रखता है कि,
आप रूके कब तक नहीं।
वक्त हंसाता भी है, वक्त रुलाता भी है,
लेकिन वही वक्त है, जो सब कुछ सिखाता भी है।
खुद पर विश्वास करना एक जादू जैसा है,
अगर आप ये कर सकते हो
तो कुछ भी कर सकते है।
ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता
एक नई शुरुआत की तरह सुबह
आपका इंतज़ार कर रही होती है।
Motivational Shayari in Hindi For Success
सक्सेस की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है।
ख्वाबों को पूरा करने के लिए,
ख्यालों से बाहर आना होता है।
जो लोग मेहनत पर भरोसा करते हैं,
वह किस्मत की बात कभी नहीं करते।
जो मजा अपने दम पर सफल बनने में है,
वह करोड़ों अरबों की दौलत बनने में भी नहीं है।
मेहनत का फल और समस्या का हल
हमेशा वक्त आने पर ही मिलता है।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
लग गई आग जमाने में तो बचा क्या है,
अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है,
मेहनत से ही यहां सब कुछ मिलता है,
इन हाथों की लकीरों में क्या रखा है।
मेरी जिद को मिटाने की कोशिस बेकार है,
गर ठहर गया तो समझो कि मेरी हार है,
रास्तो से पता पूछ कर वक्त जाया न करो,
चलो तो सही मंजिल को भी तेरा इन्तजार है।
यूं ही नहीं बनती है दीवार पत्थरों की,
टूट कर भी लोहे टकराना पड़ता है,
किसी के सांचे में ढल जाने के लिए,
दर्द के कतार से हो कर जाना पड़ता है।
Motivational Shayari For Success
हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए,
क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर
समय ज़रूर बदलता है।
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी।
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है,
तो मेहनत पर विश्वास करें,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी
अभी पूरा आसमान बाकी है।
तीर को भी आगे छोड़ने से पहले
पीछे खींचने पड़ता है,
इस तरह अच्छे दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।
रुकावटें आती है सफलता की राहों में
यह कौन नहीं जानता
फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है,
जो हार नहीं मानता।
लगातार मिल रही असफलताओं से
निराश नहीं होना चाहिए,
कभी-कभी गुच्छे की
आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।
इसे भी पढ़े
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Success Motivational Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन सक्सेस मोटिवेशनल शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप सक्सेस मोटिवेशनल शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।