Raat Ka Safar Shayari :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आजके ईस पोस्ट मे हमने रात का सफर शायरी लिखी है। जो बहुतही ज्यादा अच्छी और बेस्ट शायरिया है। आपको यहाँ पर रात का सफर शायरी दो लाइन, चांदनी रात का सफर शायरी मिल जाएगी।
दोस्तों रात का सफर दिन के सफर से एकदम अच्छा होता है। और रात के सफर मे जो मजा आता है, वो मजा दिन के सफर मे नहीं आता है। रात का सफर बहुतही सुहाना होता है। और रात के सफर मे आपका पार्टनर आपके साथ होतो आपका सफर और भी ज्यादा मजेदार बन जाता है। रात के सफर का अलग ही मजा होता है। क्यूंकि रात मे वातावरण एकदम शांत होता है। दुनिया का कोई भी सोर सरापा नहीं होता है। और रात का जो मौसम होता है, एकदम शांत और बहुतही ज्यादा सुहाना होता है।
Contents
Raat Ka Safar Shayari
माना की ज़िंदगी में गम बहुत है,
कभी रात के सफर पर निकलो और देखो खुशियां।
क्या बताऊं कैसे गुज़र रही है राह-ए-ज़िंदगी,
शामें तन्हा है और रातें अकेली।
अजीब सा सफर है ये ज़िंदगी,
मंज़िल मिलती है मौत के बाद।
मैं तो यूँ ही सफर पर निकला था,
एक अजनबी मिला और उसने अपना बना लिया।
ज़िंदगी की खूबसूरती देखना है,
तो कभी रात के सफर पर निकलो।
आज फिर तेरी यादों के सफर में खो गया,
ना मंज़िल मिली ना सफर पूरा हुआ।
रात का सफर शायरी
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई।
कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा खूबसूरत होते हैं,
कुछ मोहब्बतों का अधूरा रह जाना ही मजा है।
इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के।
हर एक रात को महताब देखने के लिए,
मैं जागता हूँ तिरा ख़्वाब देखने के लिए।
ये सर्द रात ये आवारगी ये नींद का बोझ,
हम अपने शहर में होते तो घर गए होते।
इन अजनबी सी राहों में,
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त,
और हसीन सफ़र हो जाये।
चांदनी रात का सफर शायरी
खुद को पाना है, तो सफर जरूर कर मुसाफिर,
जीवन है एक सफर, इसलिए सफर जरूर कर।
कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए क्यूंकि,
किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो।
कुछ भी बचा न कहने को हर बात हो गई,
आओ कहीं शराब पिएँ रात हो गई।
रात का सफर करके ही जीवन में
तनाव को कम करते है,
यही मन और दिल को सुकून देते है।
ज़िन्दगी के सफ़र में सबको साथ लेकर चलते रहो,
वरना ज़िन्दगी अफ़सोस से भरी रहेगी।
हो जायेगा रात का सफ़र आसां
आओ साथ चलकर देखें,
कुछ तुम बदलकर देखो कुछ हम बदलकर देखें।
Raat Ka Safar Shayari in Hindi
हिम्मत और जिद्द देख में कितनी रखता हूँ,
कठिन परिस्थितियो में भी मैं रात का सफर करता हूँ।
जिंदगी एक ऐसा रात का सफर है,
जिसमें रुकावटें भी है और संघर्ष भी
खुशियां भी हैं और गम भी।
इक उम्र कट गई है तिरे इंतिज़ार में,
ऐसे भी हैं कि कट न सकी जिन से एक रात।
ज़िंदगी एक सुहाना सफर है,
अगर साथ एक मनचाहा हमसफ़र है।
ज़िंदगी एक ऐसा सफर है,
जिसकी राह ही इसकी मंज़िल है।
ज़िंदगी के सफर में किसी के साथ का क्या भरोसा, अकेले आये थे अकेले जाना है।
रात का सफर शायरी दो लाइन
मेरा ख्वाब वही है बस सफ़र नया है।
सबसे खूबसूरत यादें इस रात के सफ़र कि हैं,
इससे खूबसूरत कुछ भी नहीं।
सफर करने से ज़िंदगी का अनुभव बढ़ता है।
लोग चाहे जितना भी करीब हो,
लेकिन हर कोई अकेला है, ज़िंदगी के इस सफर में।
तुमने वादा किया था जब तक जिंदा रहेंगे,
तब तक जिंदगी के सफर में साथ रहेंगे।
कुछ दिन और सही मगर,
जब मिलेंगे तो मुलाकात यादगार होगी।
इसे भी पढ़े
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Raat Ka Safar Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन रात का सफर शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप रात का सफर शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।