Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आजके ईस पोस्ट मे हम लेके आये है सबसे बेस्ट लड़कियों को इंप्रेस करने वाली शायरी। जो आपको अपने मन और अपने दिल बात बताने मे मदद करेंगी। और ईस शायरी से कोई भी लड़की आपसे इंप्रेस हो जाएगी।
दोस्तों आपको लड़कियों को इंप्रेस करना है, तो सबसे पहले आपको अपनी पर्सनालिटी बदलनी होंगी। आपको थोड़ा रोमांटिक होना पड़ेगा। और कुछ ऐसे शायरिया है, जो हमने ईस पोस्ट मे शेयर की है। जो काफ़ी ज्यादा रोमांटिक है, जो लड़कियों को अच्छी लगती है। लड़कियों को इंप्रेस करती है। उस शायरी को आपको याद करना पड़ेगा। और आप चाहे तो लड़कियों को इंप्रेस करने वाली शायरी को कॉपी करके उस लड़की को भेज सकते है। और दोस्तों आप बस इतना कर लेते है, तो पक्का लड़की आपसे इंप्रेस जरूर हो जाएगी।
Contents
Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari
गुलशन की बहारो मे इश्क-ए-जाम लिखा है,
मैने इस दिल पर तेरा नाम लिखा है।
तेरे इश्क मे हम कुछ इस कदर खो जाते है,
जैसे रात में चांद सितारे खो जाते है।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
तमन्ना है मेरे दिल की हर पल साथ तुम्हारा हो,
जब तक चले मेरी सांसे, हर सांस पर नाम तुम्हारा हो।
तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबीयत मेरी,
बताओ न तुम इश्क करती हो या ईलाज।
आपसे मोहब्बत की है मैंने आपको खुदा मानकर,
ना मत कहना हमारी चाहत को,
वरना मिटा देंगे खुदकी हस्ती को बेवफ़ा मानकर।
जितनी है जिंदगी उसे तेरे साथ ही बिताऊंगा और,
अगर ना मिला तेरा साथ तो मैं जीतेजी मर जाउंगा।
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
तेरे शहर में आके बेनाम हो गए,
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान को खो गए,
जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे की,
जैसे तेरी आशिकी के गुलाम ही हो गए।
लड़कियों को इंप्रेस करने वाली शायरी
तुमसे मिलकर मेरे दिल को सुकून मिलता है,
तुझसे ही मुझे चाहत का जुनून मिलता है।
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे,
मोहब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे।
मेरी आंखो मे बसी एक मूरत हो तुम,
मेरे दिल मे बसी एक धड़कन हो तुम।
तेरी कातिल अदाओ ने मेरे दिल पर वार किया है,
तभी तो मैने तुमसे बेइंतहा प्यार किया है।
तेरे इश्क का जुनून मेरे दिल पर छाया है,
तेरी रूह ने मुझे अपने दिल मे बसाया है।
तेरी चाहत मे हम इस कदर खोने लगे है,
तेरी धड़कन मे बस कर तेरे होने लगे है।
मुकद्दर की लकीरो से मैं तुम्हे चुराना चाहता हूं,
मैं मरते दम तक तुम्हारा साथ निभाना चाहता हूं।
हमारी मुस्कुराहट तब और भी खुबसूरत होती है,
जब मुस्कुराने की वजह हमारे साथ होती है।
मेरे दिल पे लिखा तेरा नाम नहीं बदलेगा,
साल तो बदलेगे लेकिन प्यार नहीं बदलेगा।
Ladki Ko Impress Karne Ki Shayari 2 Line
सुबह शाम तुझे याद करते है,
और क्या बतायें कि तुमसे कितना प्यार करते है।
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
हमारी आँख से गिरता जो तेरे प्यार का मोती,
उसे होठों से चुन लेती अगर तुम सामने होती।
तेरी खूबसूरती की क्या तारीफ करूँ,
पानी भी तुझे देखे तो प्यासा हो जाए।
तुम्हारी पलके जब-जब उठती है,
मुझे प्यार में गिरा दिया करती है।
पता नहीं आज हवाओं में कैसी महक आयी है,
लगता है ये हवाएं तुझे छू कर मेरे पास आयी है।
तुम्हारे आने के बाद हमारी जिंदगी बदल गयी,
अब कैसे कहु तुम ही मेरी जिंदगी बन गयी।
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।
याद करने के लिए कोई चीज चाहिए,
आप नहीं तो आप की तस्वीर चाहिए।
लड़की को पटाने वाली शायरी
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको,
बंदगी कह दूँ बुरा मानो न गर,
हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
ये लकीरे ये नसीब ये किस्मत सब,
फ़रेब के आईने है हाथों में तेरा हाथ,
होने से ही मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने है।
तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा,
एहसास तेरा ख्याल तू खुदा,
तो नही फिर हर जगह क्यो है।
मोहब्बत का आज मैं इकरार करना चाहता हूँ,
तुमसे मोहब्बत है सारी दुनिया को बताना चाहता हूँ।
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात,
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है।
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
अपने होंठो पर मेरा नाम सजा लो,
दिल के किसी कोने में छुपा लो,
हम तो तुम्हें अपना मान चुके,
तुम भी मुझे अपना बना लो।
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान,
क्योकि तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है।
मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
कहो तो सारे जहाँ को बता दूँ,
तू कर दे हाँ एक बार,
तेरे कदमो में आसमा बिछा दूँ।
Ladkiyo Ko Impress Karne Wali Shayari in Hindi
मै वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमे गुजर जाऊं तू मुझमे गुजर जाना।
तू ही मेरा प्यार है तू ही मेरी बंदगी,
तू ही मेरा खुवाब है तू ही मेरी ज़िन्दगी।
तुम्हे कभी जुदा नही होने देगे खुद से,
इतनी मोहब्बत हमे तुमसे है।
इंसान वही है जो दूसरों के दर्द को भी महसूस करे,
कुर्बान हो जाऊँ उस दर्द पर,
जिसका इलाज़ सिर्फ तुम हो।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल मे ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
प्यार करना सीखा है, नफरतों का कोई ठौर नहीं,
तू ही तू है इस दिल में दूसरा कोई और नहीं।
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे।
तेरे मिलने की आस न होती,
तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती,
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी,
तो हमको आज तेरी तलाश न होती।
माना की तुम्हे थोड़ा परेशान करते है,
लेकिन प्यार भी तो सबसे ज्यादा करते है।
लड़कियों को इंप्रेस करने वाली शायरी in Hindi
आपके चेहरे पर फिदा होना तो एक बहाना था,
असली वजह तो आपके दिल मे जगह बनाना था।
एक अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नहीं जाता।
रोज देकर अपने प्यार का इजहार करता हूं,
मैं तुमसे बेपनाह मोहब्बत करता हूं।
लगता है आपके पास मेरी बीमारी की दवा है,
शायद जिसे लोग लोवेरिया कहते हैं।
तुम्हारी फिकर है इसमें कोई सक नहीं,
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो।
तेरी धड़कनों में बसकर तेरी आरजू बन जाऊं,
मैं तेरा मजनू तू मेंरी लैला बन जाऊं।
कभी आहट कभी ख़ुशबू कभी नूर से आ जाती है,
तेरे आने की ख़बर मुझे दूर से आ जाती है।
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
इसे भी पढ़े
- Propose Shayari in Hindi
- गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी
- Love Shayari in Hindi
- Dosti Shayari in Hindi
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन लड़कियों को इंप्रेस करने वाली शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप लड़कियों को इंप्रेस करने वाली शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।