Kiss Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आज हम आपके लिए लेके आये है Kiss Shayari in Hindi, रोमांटिक किस वाली शायरी। आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट और एकदम रोमांटिक किस वाली शायरी मिल जाएगी। जिसे कॉपी करके आप अपनी पत्नी और अपने पति को भेज सकते है। और आप अपनी गर्लफ्रेंड को भी भेज सकते है।
Contents
Kiss Shayari in Hindi
चूम लूँ तेरे होंठो को दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही, दिल की फ़रमाइश हैं।
हौले से फिर वो पीछे हटकर
नजरों से नजरे मिलाती है,
चूम कर मेरे लबों को वो,
फिर सीने से लग जाती है।
काश मेरे होठ तेरे होठ को छू जाए,
देखूं जहा बस तेरा चेहरा नज़र आये।
आज मुझे इस तरह से प्यार जताने दे,
अपने होठो को मेरे होठो से चूम जाने दे।
जब ठिकाना ही तुम हो,
तो खुशियां दुनियां में और कहां ढूंढे।
मैने कहा तीखी मिर्ची हो तुम,
वो होठ चूमकर बोली और अब।
इन होठों को परदे में छुपा लिया कीजिये,
हम गुस्ताख़ लोग है,
नज़रों से चूम लिया करते है।
अपने होंठों से चूम लूँ आँखें तेरी,
बन जाऊँ तेरे दिल महसूस करूँ सांसें तेरी।
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादो मे ये खो जाता है।
रोमांटिक किस वाली शायरी
होठो से तेरे होठ को गीला कर दूं,
तेरे होठ को मै और भी रसीला कर दूं।
जब भी तेरे होंठ मेरे होंठो को छूते है,
तो मै बहक जाता हूँ,
तेरे प्यार की खूश्बू में खोकर
मै और महक जाता हूँ।
होठो पे बस तेरा नाम है,
तुझे चाहना बस मेरा काम है।
प्यार का उफान सीने मे मेरे जब उठता है,
एक बार चुम के तुम्हे गले लगाने को जी चाहता है।
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते है,
तेरे लब जब जब मेरे लबो के हो जाते है।
हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में Kiss करूँ।
चूम कर माथे को मिटा देती हो दर्द,
सारे ये हूनर भी मेरी जान को कमाल का आता है।
जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना बस होंठो को मिला लेना।
हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुजसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे।
Romantic Kiss Shayari in Hindi
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे।
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएँगे कभी तुम्हारे लबों को चूमकर।
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है,
और प्यार के सफर में एक दूसरे को चुम लेते है।
प्यार किया है तो डरना क्यों,
Kiss करना है तो शर्माते हो क्यों।
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।
जबसे मेरी मोहब्बत बढ़ रही है,
उनके लबों को छूने की मेरी हसरत बढ़ रही है।
बस इतना ही कहा था की बरसो के प्यासे है हम,
उसने अपने होंठो पर होंठ रखकर,
हमे खामोश कर दिया।
काश मेरे होठ तेरे होंठों को छु जाए,
देखू जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए।
कभी दूर ना जाना तुम मैं तुम्हे बहुत मिस करुँगा,
अगर तुम दूर हुई तो तेरी यादों को ही किस करुँगा।
2 Line Kiss Shayari
जाने कब वो हसीन सी रात होगी,
आँखों ही आँखो जब मुलाक़ात होगी।
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है।
जब मुस्कराना होता है हमे तो मिस करते है,
तुम्हे और प्यार जताने के लिए किस करते है।
तेरे होठो को चुमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नही है,
प्यास बुझाने के लिए।
उसके एक Kiss ने सबको जला दिया,
मै उसका हूँ ये सारी महफिल को बता दिया।
एक Kiss के तलब-गार है हम,
और मांगे तो गुनह-गार है हम।
तेरे होठों को अपने होठों से छूना चाहते है,
तुझे लेकर बाहों में तेरा ही होना चाहते है।
आज कल होश उड़ा कर रखती है मोहब्बत,
वो ख्वाबों में भी मिलती है तो लब चूम लेती है।
मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आंखों को चूमा और होठो को छोड़ दिया।
Kiss शायरी हिंदी में
दिल तेरे इश्क में अब झूम कर ही मानेगा,
तेरा आशिक अब तुझे चूम कर ही मानेगा।
बीमार हो चुका हु तेरे इश्क में,
मुझे दवा नहीं तेरी किस चाहिए।
लबों को चूमते वक्त जब वो नजरो को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो होले से मुस्कुराती है।
छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये,
कुदरत ने जो हमको बख्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये।
होकर तेरे इश्क में बेकरार बैठे है,
हम चूम कर तुझको तुझी पे हार बैठे हैं।
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है।
उनके होठों को देखा,
जब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे,
जो इनसे होकर गुजरते हैं।
समेट कर रक्खा है खुद को इतने दिन,
बस एक बार बिखरना है तुझे गले लगाकर।
हम करते हैं कितना मिस आपको,
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो,
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा,
आप भी हमे एक Kiss तो करो।
Kiss Shayari Hindi For Girlfriend
लग गयी है इश्क की आग ऐसी,
के तेरे होठो को चुमने को दिल चाहता है।
आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है।
मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र सांसों से महक जाने दो।
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते है।
चूम कर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस।
थोड़ा प्यार भरी बातें कर लिया करो,
थोड़ा देखकर हमे मुस्कुरा दिया करो।
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।
वो पहला किसजो हमने एक दूजे को किया,
वो किस हमारे प्यार की शुरआत थी।
तूने चूम कर मेरे लबों को मदहोश कर दिया,
जान अब तेरे दिल पर अपने होठों के निशान देखने हैं।
इसे भी पढ़े
- Love Shayari in Hindi
- Propose Shayari in Hindi
- गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी
- Alone Shayari in Hindi
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Kiss Shayari in Hindi आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन किस शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप किस शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।