Single Life Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। हमने ईस पोस्ट मे सिंगल लड़कों और लड़कियाँ के लिए सिंगल लाइफ पर शायरी लिखी है।
दोस्तों आप सच मानो तो सिंगल लाइफ सबसे बेस्ट लाइफ होती है। नाही किसी बात की टेंसन और नाही किसी बात की तुटू मेमे। अकेले ही सिंगल जीवन जिनेका मजा ही अलग होता है। सिंगल लाइफ जीने वाले लोग अपने धुन मे मस्त होते है।
Contents
Single Life Shayari in Hindi
टाइमपास हमको भाता नहीं,
प्यार करना आता नहीं,
इसीलिए सिंगल रहता हूँ।
सिंगल जिंदगी एक ऐसी जिंदगी होती है,
जिसमें किसी बात की टेंशन नहीं होती।
बस Single ही सच बोलते है,
Relationship तो झूठ से चलते है।
ज़िन्दगी जीने का तरीका है मेरे पास,
इस पल में रहता हूँ,
पिछले पलों को भुलाकर।
मैंने सबको अपना माना लेकिन,
किसी ने मुझे अपना नहीं माना।
मेरा किरदार मेरे भगवान के लिए है,
ना कि इंसान के लिए।
बहुत हसीन है ज़िन्दगी,
इसे बोझ हमारी नासमझी बनाती है।
Single लड़के वह कर सकते है।
जो Gf वाले सोच भी नहीं सकते।
सिंगल लाइफ पर शायरी
सितारों से भरे आसमा में,
आज भी यह चांद सिंगल ही है।
थोड़ी दूर ही रहा करो मुझसे,
सिंगल हूँ पटा ले जाऊंगा।
घिरा हुआ हूं लोगो से,
फिर भी अकेला हूँ मै।
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।
तन्हा सफर में अकेले चलते जा रहा हूं,
तेरी यादों के सहारे जिए जा रहा हूं।
टूटा हुआ मगर हारा नही हूँ,
सिंगल हूँ पर बेसहारा नही हूँ।
किसी ने मुफ्त में वो शख्स पाया,
जिस के लिए हम आज भी सिंगल है।
ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है।
अकेले सिंगल जीवन पर शायरी
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू,
अकेले ही पीना होता है।
छोटी सी उमर मैं बड़े तजरूबे करवा दिए,
सिंगल लाइफ ने हमे बड़े हुनर सीखा दिए।
किसी ने सही ही कहा है की,
गम भी उनको मिलता है,
जो रिश्ते बड़ी शिद्दत से निभाते है।
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।
ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार तो हम भी कर ले पर बेवफाई से डरते है।
ये रात भी गुज़र जाएगी,
पता नही मेरी लाइफ में कोई कब आयेगी।
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।
Single Life Status in Hindi
फिर उड़ गयी नींद मेरी ये सोच कर,
आखिर कार कब तक सिंगल रहूंगा मैं।
इस दुनिया में रिस्ते इतने भी कहाँ सच्चे हैं,
इसलिए हम तो सिंगल ही अच्छे हैं।
जिसे चाहा वो नहीं मिली,
शायद इसलिए आज भी सिंगल हूँ।
सिंगल लाइफ जीना,
लाइफ की सबसे अच्छी कला है।
इतना परेसान ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आयेंगे।
दिल मिलते नही बाजारों मै,
सिंगल लड़के है यहां हजारों मै।
खुश रहना है तो सिंगल रहो,
खुशियां झक मार के आएगी।
छोटी सी है ज़िंदगी खुश हो कर जीते है,
अपनी ही दुनिया में मस्त रहकर जीते है।
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Single Life Shayari in Hindi आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं कि इन Single Life Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप सिंगल लाइफ शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथ मे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।