500+ बेस्ट फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2024 | Facebook Status in Hindi

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आज हम आपके लिए लेके आये है फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी, Facebook Status in Hindi मे। आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट और सबसे यूनिक फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2024, फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Attitude, Royal, Love, Life जैसे बेस्ट स्टेटस हिंदी मे मिल जाएंगे। आपने ऐसे बेस्ट फेसबुक स्टेटस कही पर भी नहीं पढ़े होंगे। आप यहाँ से अपने मन पसंद के किसी भी स्टेटस को कॉपी करके सकते है, और अपने फेसबुक स्टेटस मे डाल सकते है।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2024

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।

मुड मुड के ना देख पगली
ठोकर खाके गिर जाएगी,
हमारा तो लुक ही ऐसा है।

जो तूफान में पलते हैं,
वो ही दुनिया बदलते हैं।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

सुन‬ बेटा जितना तू‬ Rude‬ है,
उससे ‪‎ज्यादा‬ तो हम में Attitude‬ हैं।

शिकवे तो सभी को है जिंदगी से साहब,
पर जो मौज में जीना जानते है,
वो शिकायत नहीं करते।

बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे,
बेटा तू तो कोशिश भी मत करना,
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

जो लड़कियां स्कुल मे हमसें बात तक नही करती थी।
वो आज Facebook पर msg करती है,
Nyc Pic अरे पगली स्कुल मे अन्धी थी क्या।

प्यार करोगे तो परेशान रहोगे,
सादी करोगे तो उदास रहोगे,
लव करोगे देवदास रहोगे ओर,
हमसे दोस्ती करोगे तो बिंदास रहोगे।

फर्क नहीं पड़ता मुझें कि दुनिआ क्या कहती है,
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी माँ कहती है।

Facebook Status in Hindi

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

सुन बाबू आंखों से पर्दे हटालो,
आपके Prince का Status आ गया।

सुन पगली तू Doll है, तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ।

यूं तो हम है हम ब्रम्हचारी पर,
जहा देखी नारी वहां लाइन मारी,
पटी तो हमारी वरना फीर से ब्रम्हचारी।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

अभी उम्र छोटी है इसलिए दहशत कम है,
थोड़ा टाइम रुको ज़िन्दगी जिएंगे पूरे शान से,
और दहशत होगी हमारे नाम से।

हम खराब लोगों में एक खूबी है,
हम मुसीबत में काम आते है।

शहर भर मे एक ही पहचान है हमारी,
सुर्ख आँखे गुस्सैल चेहरा और नवाबी अदाए।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

हम तो बेज़ान चीज़ों से भी वफ़ा करते हैं,
तुझमे तो फिर भी मेरी जान बसी है।

बैठ कर ONLINE मेरे DP का दीदार ना कर,
पगली मुझको समझना है तो REPLY कर।

ना मैं गिरा और ना मेरी उम्मीदों की मीनारें गिरी,
पर मुझे गिराने में कई लोग बार – बार गिरे।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Attitude

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

Attitude के बाजार में जीने का अलगही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना।

जिसे आज मुजमे हजार एब नजर आते हे ,
कभी वही लोग हमारी गलती पे भी ताली बजाते थे।

कुंडली में शनी, मन में Noney और,
हम से दुश्मनी तीनो हानिकारक है।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

अपनी औकात में रहना सीख बेटा,
वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है।

मुझसे नफरत करने वाले लोग
मेरी कामयाबी से जलते हैं,
ऐसे लोगो के आगे, हम सीना तान के चलते हैं।

पगली स्टाइल देख कर बेहोश हो गई,
अगर स्माइल करुंगा तो मर ही जाएगी।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

न जिंदगी खुशी ना मौत का गम जब तक है,
दम अपने स्टाइल में जिएगे हम।

आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर।

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में,
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Love

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

बैबी तू ‪आम‬ सी लड़की है, तुझे ख़ास बना दूंगा,
जिस दिन दिल दिया इतिहास बना ‪दूंगा‬।

मैं तेरी आंखों में खो जाना चाहता हूं,
मैं तेरी चाहत में तेरा हो जाना चाहता हूं।

तेरे प्यार में डूब कर मैं दीवाना हो जाऊं,
तेरी धड़कनों में बस कर मैं परवाना हो जाऊं।

तेरी धड़कनों में बसकर तेरी आरजू बन जाऊं,
मैं तेरा मजनू तू मेंरी लैला बन जाऊं।

मैं सबको यूँ जलाने आया हूँ,
तू सिर्फ मेरी है, येबताने आया हूँ।

सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो,
तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो।

मेरी जिंदगी की हसीन शाम हो तुम,
मोहब्बत में चमकता चांद हो तुम।

डिजिटल युग में दिलों का अजीब खेल होता है,
लव लेटर के बहाने फेसबुक पर चैट होता है।

तेरे लबों पर मेरा प्यार झलकता है,
तुझे देखकर ही मेरा दिल धड़कता है।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Royal

ना नजर बुरी है, ना मुहं काला है,
अपना कोई क्या बिगड़ेगा,
अपने सिर पे तो डमरू वाला है।

भोलेनाथ के भक्त है,
इसलिये भोले बनकर फिरते है,
पर याद रखना कभी कभी
तांडव करना भी जानते है।

यदि सहन करने की हिम्मत रखता हूं,
तो तबाह करने का हौंसला भी रखता हूं।

सुधरी हे तो बस मेरी आदते
वरना मेरे शौक तो आज भी
तेरी औकात से ऊँचे हैं।

गलत काम करके हम किसी की,
नजरों में गिरा नही करते,
हमें मां-बाप का प्यार ही बहुत है,
हम लड़कियों के चक्कर में पड़ा नही करते।

हमारा नाम और काम दोनों इतने खतरनाक है की,
नाम से लोग डरते है और काम से दुनिया।

ये दुनिया है यारों, गुमनाम भी करेगी
और बदनाम भी करेगी।

अंजाम की फिक्र तो आवारा कुतो को होती है,
हम तो शेर हैं जहाँ रिस्क होती हैं,
वहाँ हमारी एंट्री फिक्स होती है।

भले नाम बड़ा नही है हमारा,
लेकिन फिरभी आज तक
हमने कभी काम छोटे नही किये।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Life

ज़िंदगी में मुश्किलें कभी कभी आपको कमज़ोर नही,
मजबूत बनाने के लिए आती है।

तुम चलने की तैयारी तो करो ,
मंजिल बाहें फैलाकर,
तुम्हारे इंतजार में खड़ी हैं।

जिंदगी बड़ी महंगी चीज है जनाब,
इसे दो कौड़ी के लोगों पर बर्बाद ना करें।

जिंदगी में बड़ी सिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
की पर्दा गिरने के बाद भी तालिया बजती रहे।

जिंदगी वही है जो जी रहे है,
ये करेंगे वो करेंगे ये तो ख़्वाब है।

कहते हैं कि समय नूर को बेनूर बना देता है,
इसीलिए वक्त की कदर करो क्योंकि,
यह कोयले को भी कोहिनूर बना देता है।

कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर है,
कुछ गलतियां करके जीवन बिताओ सम्मान मिलेगा।

ज़िन्दगी में कभी किसी को कम मत समझो,
पूरी दुनिया को डुबाने वाला समंदर तेल की
एक बूंद को नही डुबो सकता।

पतंग सी हैं जिंदगी कहाँ तक जाएगी,
रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट ही जाएगी।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Motivational

इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलों की जरूरत होती है।

ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता,
जागो उठो और इसे खुद बदलो।

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है, जो ठोकर लगने के बाद आती है।

किसी चीज की सिर्फ चाह रखने से कुछ नहीं होता,
तुम्हे उसकी भूख होनी चाहिए।

दुनिया की कोई परेशानी,
आपके साहस से बड़ी नहीं है।

जो चीज आपको चैलेंज करती है,
वही चीज आपको चेंज करती है।

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।

ख्वाहिशें चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो,
उसे पूरा करने के लिए दिल हमेशा ज़िद्दी होना चाहिए।

मंज़िल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Love Miss you

ज़िन्दगी जब भी किसी साये की तलब करती है,
मेरे होठो पर तेरा नाम मचल जाता है।

यादों की कीमत वो क्या जाने,
जो किसी को यूँ ही भुला देते हैं।

जब तुम मेरी फिक्र करती हो तब,
जिंदगी जन्नत सी महसूस होती है।

मेरे ख्वाबों का उसे कौन पता देता है,
नींद में आ के वो अक्सर ही जगा देता है।

तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे है,
दर्द के तूफानो को सहने लगे है।

तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे मे,
बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते।

तेरी यादो को पसंद आ गई है,
मेरी आंखो की नमी,
हंसना भी चाहूं तो रुला देती है तेरी कमी।

आज भीगी है पलके किसी की याद मे,
आकाश भी सिमट गया है अपने आप मे।

मेरी हर सांस मे तू है मेरी हर खुशी मे तू है तेरे बिना,
जिंदगी कुछ नही क्योकि मेरी पूरी जिंदगी तू ही है।

इसे भी पढ़े

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह स्टेटस आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन फेसबुक स्टेटस में से सबसे अच्छी स्टेटस आपको कौन सी लगी। और आप फेसबुक स्टेटस को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Share on:

Leave a Comment