Miss You Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आज हम आपके लिए लेके आये है Heart Touching Miss You Shayari हिंदी मे। आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट True Love Miss You Shayari, Miss You Shayari Hindi 2 Line, I Miss You Shayari मिल जाएगी। जो आपके दिल की यादो को ताज़ा करती है। और यह मिस यू शायरी आपके दिल को छूने वाली शायरिया है।
दोस्तों हम जब किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते है, और अगर वह इंसान हमसे दूर चला जाता है। तो हमें उसकी बहुतही ज्यादा याद आती है। हम उसे मिस करते है। और कही बार तो उनकी याद हमें रुला देती है। तब हमें उनसे बात करने का मन करता है। लेकिन कुछ वजह से हम बात नहीं कर पाते है। तब हम मिस यू शायरी खोजते है। ताकि हम उसे एक अच्छा मेसेज करेंके हमारे दिल की बात बता सके। हमने ईस पोस्ट मे सबसे बेस्ट मिस यू शायरिया लिखी है, जो आपकी दिल की भावनाओं को व्यक्त करती है। आप यहाँ से अपने मन पसंद किसी भी शायरी को चुनकर उस इंसान को भेज सकते है।
Contents
Miss You Shayari in Hindi
मेरी हर सांस में तुम हो मेरी हर खुशी में तुम हो,
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी,
पूरी जिन्दगी ही तुम हो।
Miss You
अगर ये यादे बिका करती,
तो मुझसे अमीर हस्ती,
दुनिया में कोई ना होती।
I Really Miss You
ज़िन्दगी जब भी,
किसी साये की तलब करती है,
मेरे होठो पर तेरा नाम मचल जाता है।
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक्त देखे न बहाना बस चली आये।
I Miss You
कोशिश करोगे जल्द से जल्द लौट आएंगे,
मगर फिर भी दुआओ मे याद रखना हमे।
ना दिन में चैन मिलता है,
रात भी बहुत तडपाती है,
अब कैसे बताऊँ
तेरी याद ही मुझे इतनी आती है।
होती है बड़ी ज़ालिम एक तरफ़ा मोहब्बत,
वो याद तो आते हैं मगर याद नहीं करते।
तेरी यादें हर वक्त मेरे साथ रहती हैं,
तेरे बिना ये रातें बहुत तड़पाती हैं।
दिल की धड़कन को भी तेरा ही एहसास है,
हर वक्त बस तेरा ही इंतजार है।
मिस यू शायरी हिंदी में
तेरी यादो को पसंद आ गई है,
मेरी आंखो की नमी,
हंसना भी चाहूं तो रुला देती है तेरी कमी।
मेरी हर सांस मे तू है, मेरी हर खुशी मे तू है,
तेरे बिना जिंदगी कुछ नही क्योकि,
मेरी पूरी जिंदगी तू ही है।
तुम्हारी यादे आजकल मुझे,
कर्जदार की तरह तंग करने लगी है।
ना तड़पता दिल ना रोती आँखे,
ना लबों पर नाम कोई और होता,
हम तेरी तमन्ना ही क्यों करते,
अगर तेरे जैसा कोई और होता।
यादे उनकी ही आती है जिन से कोई ताल्लुक हो,
हर शख्स मोहब्बत की नजर से देखा नही जाता।
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकरनींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो।
बहुत लोग मिले थे जिंदगी के सफर में,
पर वो सबसे अलग थे, जो किस्मत में नही थे।
मैं बहुत ख़ुश था कड़ी धूप के सन्नाटे में,
क्यों तेरी याद का बादल मेरे सिर पर आया।
लोग कहते थे मेरा दिल पत्थर का है,
मगर कुछ लोग इसे भी तोड़ गए।
True Love Miss You Shayari
मेरी साँसों में तुम हो, मेरे दिल में तुम हो,
कैसे भुला दूँ तुम को जब पूरी जिन्दगी ही तुम हो।
तेरे दीदार का नशा भी अजीब है,
तुम न दिखे तो दिल तडपता है,
और तु दिखे, तो नशा और चढता है।
तुम सिर्फ मेरी खुशियां ही नहीं हो,
मेरा नसीब भी हो मैं जितना तुमसे दूर हूँ,
तुम उतना ही मेरे करीब भी हो।
अपनी तनहाई तेरे नाम पे आबाद करे,
कौन होगा जो तुझे मेरी तरह याद करे।
I Miss You
तू ना हो तो ये दिल तड़पता है,
तेरी याद में हर वक्त ये दिल सुलगता है।
याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में।
मुझे कुछ नहीं कहना तुमसे,
इतनी सी गुजारिश है बस,
उतनी बार मिल जाओ जितना,
याद आते हो तुम ! मिस यू।
आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं।
मेरे हर तरफ सिर्फ तू याद बन कर,
मेरी जिंदगी को डसती हैं तू।
Heart Touching Miss You Shayari
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते।
अपनी आंखों से देख लेना,
तुम्हारी बारात से जादा
मेरा जनाजा खूबसूरत होगा।
याद तो हमें बहुत लोगों की आती है,
पर सच बताये तो तुम्हारी सबसे ज्यादा आती है।
जब भी तुमको याद करते हैं,
खुदा कसम हम अपने आसुओं को नहीं रोक पाते हैं।
दिल तो बहुत चाहता है तुमसे बात करूं,
दिल की जिद यह है की शुरुआत तुम करो।
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।
दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है।
हजारो महफिले है लाखो मेले है पर,
जहां तुम नही वहां हम अकेले है।
करनी है खुदा से दुआ की तेरी,
मोहब्बत के सिवा कुछ ना मिले,
जिंदगी मे तू मिले सिर्फ तू,
या फिर जिंदगी ना मिले।
Miss You Shayari
हर पल तुझसे मिलने की चाहत रहती है,
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है।
तेरी यादों का हर लम्हा मेरे दिल में बसा है,
तू पास नहीं है फिर भी हर वक्त साथ है।
तेरी यादें आती हैं जब जब साँसें चलती हैं,
ये नज़रों में अक्सर धुंधली सी रह जाती हैं।
तुम बिन ये दिल उदास रहता है,
हर वक्त बस तेरा ही ख्याल रहता है,
काश तू कहीं से लौट आए,
तेरे बिना ये जहाँ वीरान सा लगता है।
रातें भी हैं कितनी उदास अब,
तेरी यादें सुलाने नहीं देती,
आँखों में तुझसे मिलने की चाहत,
नींदों को आने नहीं देती।
याद आ रही है दिन और रात,
करते थे जब हम आपकी बात,
खुश हो लेते थे गम बांटकर,
अच्छा लगता था तब तेरा साथ।
तेरी यादों का बसेरा है मेरे दिल में,
तू ना हो तो ये दिल तन्हा तन्हा लगता है।
आपकी यादों के सहारे जिए जा रहा हूँ,
घुट के जुदाई का जहर पिए जा रहा हूँ,
रात दिन बस तेरा ही ख्याल रहता है,
न जाने मै ये क्या किये जा रहा हूँ।
तुझे भुलाने की कोशिश रोज करते हैं,
पर तेरी यादें हमें हर पल रुलाती हैं।
Miss You Shayari Hindi 2 Line
जब तुम मेरी फिक्र करती हो तब,
जिंदगी जन्नत सी महसूस होती है।
काश तुम पास आओ और गले लगा कर कहो,
जान खुश तो मैं भी नही हु तुम्हारे बिना।
अब मुकम्मल कुछ भी नही,
बिना तेरे मेरा साया भी अधूरा है।
बातें तो आज भी होती है उससे,
बस फर्क इतना है ख्वाबों में।
कही यह अपनी मोहब्बत की इंतहा तो नही,
बहुत दिनो से तेरी याद भी नही आई।
आज भीगी है पलके किसी की याद मे,
आकाश भी सिमट गया है अपने आप मे।
हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ जो लोगो ने एहसास दिला दिया।
फिर उसी मोड़ से शुरू करनी है जिंदगी अपनी,
जहां सब अपने थे और तुम पराए।
यह जो नाकाम कोशिश करने जा रहे हो,
हमे किस के भरोसे छोड़ने जा रहे हो।
I Miss You Shayari
अहसास मिटा तलाश मिटी मिट गई,
उम्मीदे भी सब मिट गया पर,
जो न मिट सका वो है यादे तेरी।
आईने में तेरी ही सूरत निहारता हूँ,
गुजरे हुए लम्हे फिर से गुजरता हूँ,
मेरी सदायें तुझे सुनाई देती तो होंगी,
याद आती तेरी दिल से पुकारता हूँ।
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते है,
मुझे सताने के तरीके उन्हे बेहिसाब आते है।
खुदा ने लिखा ही नहीं तुझे मेरी किस्मत में शायद,
वरना खोया तो बहुत कुछ था, तुझे पाने के लिए।
जब भी कोई हद से ज्यादा याद आता है,
तब बच्चे की तरह रोने का मन करता है।
नींद तो ठीक आई पर जैसे ही आँख खुली,
फिर वही ज़िन्दगी और वही याद आई।
समझा दो अपनी यादों को,
वो बीन बुलाये पास आया करती है,
आप तो दूर रह कर सताते हो,
मगर वो पास आकर सताया करती है।
उसकी याद आई है साँसों जरा,
अहिस्ता चलो धड़कनों से भी,
इबादत में खलल पड़ता है।
दिन भी ठीक से नही गुजरता,
और रात भी बड़ी तड़पाती है,
क्या करूं तेरी याद इतनी आती है।
इसे भी पढ़े
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Miss You Shayari in Hindi आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन मिस यू शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप मिस यू शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।