Kisi Ko Jalane Ki Attitude Shayari :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आज हम आपके लिए लेके आये है, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी। जो आजकी सबसे बेस्ट ऐटिटूड शायरी मे एक है। आपको यहाँ पर खतरनाक किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी मिल जाएगी।
दोस्तों आजके जमाने मे हर इंसान किसी ना किसी पे जलता है। किसी के पास ज्यादा पैसा है, किसी के पास अच्छी गाड़ी है, किसी के पास सुंदर गर्लफ्रेंड है, किसी ना किसी कारण से लोग जलते है। और सच मानो तो हमारे सच्चे दोस्त भी जलते है। अभी आप ऐसे माहौल मे उन लोगो को और ज्यादा जलाना चाहते है, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी की मदद से तो आप ईस पोस्ट का पूरा फायदा उठा सकते है। हमने यहाँ पर सबसे बेस्ट किसी को जलाने वाली शायरी लिखी है। जिसे पढ़कर आपके दोस्त, दुश्मन और ज़्यदा जलगे आपसे। और आप भी उन्हें और भी ज्यादा जलाये किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी की मदद से।
Contents
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी
चाहने वालों के दिल में हूँ,
जलने वालों के दिमाक में हूँ।
तुझ में बात ही कुछ ऐसी है,
मुझसे जलने वालों की ऐसी की तैसी है।
हम तो जिंदगी अपने शोक से जीते है,
लोग बिना वजह हमसे जलते हैं।
कोई मुझसे जलता है,
मुझे अपने आप पता चलता है।
अकड़ दिखाने वालों को, उनकी,
औकात दिखाने में हमें देर नहीं लगती,
वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।
हम थोड़े से शरीफ क्या हुए,
पूरी दुनिया ही बदमाश हो गयी।
वही करो जो अच्छा लगे,
जिंदगी आपकी है किसी के बाप के नहीं।
जिसका हिसाब कोई रखता नहीं
वह खोटे सिक्के हो तुम।
अगर ऊँचाई हासिल करनी है,
तो ऐटिटूड भी बाज़ जैसा रख।
Kisi Ko Jalane Ki Attitude Shayari
हैरत किस बात की गम किस बात का,
जलने वालों को जलने दो क्या जाता है,
अपने बाप का।
मिर्ची भी क्या मस्त चीज है,
हमारे आने से भी लग जाती है।
बेटे ये आंखे किसी और को दिखाना,
अगर दम है तो परास्त कर,
या फिर चूड़ियां पहन और बर्दाश्त कर।
शांखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें।
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को।
काली जिंदगी काला काम है,
एक नाम है वो भी बदनाम है।
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है।
ना जरुरत रखो सितारों की,
ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की,
एक दोस्त रखो हमारे जैसा,
जो वाट लगा दे हजारों की।
जाने वालों को रस्ता दिया करो,
वास्ता दोगे तो सर पे चढेंगे।
Kisi Ko Jalane Ke Liye Shayari in Hindi
हमसे लोग ऐसा जल रहे है,
जैसा हम आपने बाप का नहीं,
उनके बाप का खा रहे है।
खौफ तो कुत्ते बनाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की ही होती है।
एक वही तो रंग पसंद है मुझे,
जो मुझे सामने देखकर तेरा उड़ता है।
हम ऐसे वेसे बातो में ध्यान नहीं देते,
बेटा बाप है तुम्हारे बेवजह ज्ञान नही देते।
दूसरो से जलने वाले हम नहीं,
और हम पर मरने वाले कम नहीं।
जमाना कुछ नहीं बोलता
मेरे भाई सब पैसा बोलता हैं।
जलने वालो की तो अभी और जलानी है,
लगता है उन्हे जलने की प्यास है,
उन की प्यार बुझानी है।
गद्दी तेरी है पर ताज हमारा होगा,
शहर कोई भी हो, राज हमारा होगा।
अकेला तूं नहीं बेटा,
तेरे जैसे बहुत से कुत्ते जलते है मेरे से।
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2 Line
लोग जलते है मुझसे तो जलने दो
मुझे घंटा भी फर्क नहीं पड़ता उन्हें जलने दो।
आप को किस बात का घमंड है,
सब कुछ दिया तो ऊपर वाले ने है।
वक़्त अच्छे-अच्छो को झुकाता है,
और वक़्त सबका आता है।
वक़्त रहते ही करवा देंगे तुम्हे तुम्हारी पहचान,
कुछ गली के कुत्ते भी खुद को शेर समझ बैठे है।
हम अपने अंदाज मे जीते है,
ये अपना ज्ञान कही ओर जाके दो।
कोशिश तो सबकी जारी है,
वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।
हम ऐसे नहीं जैसे आप है,
आप अगर आप है,
तो हम आपके बाप है।
छाप अपनी वो छोड़ जाएंगे,
कभी भूला व मिटा नही पाओगे।
सुधर कर किसी ने क्या उखड़ा है,
हम बिगड़ कर ही इतिहास बनाएंगे।
किसी को जलाने वाली शायरी
तुम्हारे लिए इस दुनिया में रहने के लिए
एक ही जगह अच्छी है,
वह है औकात इस लिए औकात में रहना।
हमारी औकात उनसे पूछो,
जिनकी औकात नही,
हमसे बात करने की।
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं।
वो लोगमुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे एटीट्यूड के बराबर भी नहीं।
माना कि तुम्हे भौंकना आता है,
लेकिन अगर औकात के बाहर भौंका तो
याद रखियो मुझे ठोकना भी आता है।
अगर मेरी किसी बात का तुम्हे बुरा लगे तो
ये सोचकर भूल जाना की
तुम कौन सा मेरा कुछ बिगाड़ सकते हो।
हमसेउलझने से पहले
हमारा इतिहास जान लेना
साफ चहेरा वार गहेरा।
वो जिगर ही नहीं जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है,
तो हम भी सरीफ नहीं।
मैं अच्छा हूं या बुरा हूं वो बात तू छोड़ दे,
तू यह बता तू मुझ से जलता है ना।
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2024
जलने वाले राख हो गए मेरी वजह से
बताओ ये कम थोड़ी है किसी सजा से।
दिल से उतरे हुए लोगो को,
फोन से नहीं दिल से ब्लॉक करो।
बातें ऐसी करो कि सामने वालों का दिल जीत लो,
और स्माइल ऐसी दो की
जलने वालों का कलेजा चीर दो।
जिनकी हमसे नज़रें मिलाने की औकात नहीं,
वो लंगूर चले हमें दुनिया से उठाने।
तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले,
जो हर बात पर कहते हैं,
तुम्हें नहीं छोडेंगे।
ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को,
जिनमें आजकल हम चुभते बहुत हैं।
जिंदगी जीने का अपना कुछ ऐसा अंदाज रखो,
अपनी बुराई करने वालों को नजर अंदाज करों।
भोकना और चिल्लाना कुत्तों का काम है,
हम तो बेज्जती भी तमीज से करते है।
दुश्मनों की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं,
दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं।
दुश्मन को जलाने की शायरी
बड़े ही कमजोर हैं दुश्मन सारे,
हम से सिर्फ जल ही सकते है,
कुछ कर नही सकते।
हमसे दुश्मनी उतनी ही करना,
जो कल को तुम्हे घर से निकलने में,
कोई दिक्कत न हो।
मेरी औकात अपने आप से पूछ,
जब भी मिलता है सलाम ठोकता है।
भाई बोलने का हक मैने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो हमें अब भी
बाप के नाम से पहचानते हैं।
हमारे किलाफ वही लोग बोलते है,
काम जिनका नेक ना हो,
और बाप जिनका एक ना हो।
दुश्मन तो बहुत है मेरी जान पर वो कहते है,
ना की शेर का शिकार कुत्तों से नहीं होता।
हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब,
छोटी सी उम्र में हजारों दिल जीत रखें हैं।
अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं।
टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा
उस दिन हस्ती मिटा देंगे।
इसे भी पढ़े
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।