Khalnayak Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आजके ईस पोस्ट मे आपको Khalnayak Shayari in Hindi मे मिल जाएगी। जो 2024 की सबसे बेस्ट खलनायक शायरी है। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी खलनायक शायरी को कॉपी करके अपने सभी दोस्तों को भेज सकते है। और आप ईस इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे शेयर कर सकते है।
Contents
Khalnayak Shayari in Hindi
लायक नहीं हु में नालायक हु में,
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु में।
ना नजर बुरी है ना मुहं काला है,
अपना कोई क्या बिगड़ेगा,
अपने सिर पे तो डमरू वाला है।
भाड़ में जाये लोग ओर लोगो की बातें,
हम वैसे ही जियेंगे जैसे हम है चाहते।
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।
हम भी नवाब है लोगो की अकड़
धुएं की तरह उड़ाकर औकात सिगरेट
की तरह छोटी कर देते है।
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे।
ऐसा कोई शहर नहीं,
जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं,
जहा अपनी चली नहीं।
दुश्मनी ऐसी करो कि दुनिया देखती जाए,
और प्यार ऐसा करो कि दुनिया जलती जाए।
खलनायक शायरी हिंदी मे
औकात तो कुत्तों की होती है,
हमारी तो हैसियत है।
जलने लगा है जमाना सारा क्योंकि,
चलने लगा है नाम हमारा।
जो बेहतर होता है,
उसे ईनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होता है,
उसके नाम पर ईनाम होते हैं।
कोशिश तो सब करते है,
लेकिन सबका राज नही होता,
Attitude तो सबके पास है,
लेकिन हमारे जैसा अंदाज नही होता।
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो साले पहले से ही बारूद हैं।
चर्चाओं में रहने का हमें शौंक नहीं,
हमारी हर बात के चर्चे है, तो हम क्या करें।
ज़िन्दगी को इतनी भी सस्ती मत समझो कि
2 कौड़ी के लोग आकर तुम्हारी
ज़िन्दगी से खेल जाए।
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे,
मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे।
Khalnayak Shayari Attitude
जख्म कितने भी गहरे हो,
मरहम जरुर लगता है,
याद रख तेरे वार के जख्म से ही
मुझमे गुरुर बनता है।
हम वो तालाब हैं,
जहा शेर भी आये तो,
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं।
मुझे लोगों की हड्डियां तोड़ने में
जितना मजा नहीं आता,
उससे कई ज्यादा उनकी
अकड़ तोड़ने में आता है।
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।
हम तो वो Villan है,
जो शराफत की उम्मीद,
तो खुद से भी नहीं करते हैं।
हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।
हथियार तो हम सिर्फशौक के लिए रखते हैं,
वरना खौफ पैदा करने के लिए तो
बस नाम ही काफी है।
अक्सर औकात की बात वही किया करते हैं,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं।
खलनायक शायरी 2 लाइन
मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की,
क्यूंकि शेर पैदा होते है बनाए नहीं जाते।
पूरे शहर में नाम चलता है,
फ़ोटो लगे हैं थाने मैं,
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ हमको हाथ लगाने मैं।
हम हाथ किसी के सामने जोड़ते नही,
ओर जो दुश्मनी करे मुझसे
मां कसम उसे छोड़ते नही।
Princess तो हर गली में मिलती है,
हम तो Devil है,
हमारे लिए तो Angel होगी।
वक्त दिखाई नहीं देता है पर,
दिखा बहुत कुछ देता है।
खुद की हैसियत नही है नजरे मिलाने
की और बात करते हो डॉन बनने की।
कुछ लोग मिलकर करते है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे हो फिर भी
मैं ही मचा रहा हूँ तबाही।
मुझे हरा कर कोई मेरी
जान भी ले जाए मुझे मंजूर है,
लेकिन धोखा देने वालो को मै
दोबारा मौका नहीं देता।
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Khalnayak Shayari in Hindi आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन खलनायक शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप खलनायक शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।