300+ Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari | गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी 2024

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आजके ईस पोस्ट मे हम आपके लिए गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी लेके आये है। आपको यहाँ पर 300+ Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari मिल जाएगी। जो बहुतही ज्यादा रोमांटिक शायरिया है।

दोस्तों आप अपनी गर्लफ्रेंड से बहुत प्यार करते है। और रोमांटिक शायरी की मदद से अपनी दिल की बात बताना चाहते है, की आप उसे कितना प्यार करते है। उसके बिना आप कितने अधूरे है। उसके बिना आपका मन नहीं लगता और अपने सच्चे प्यार की बात बता सकते है। तो आप ईस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े। आपको यहाँ पर गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक, प्यार से भरी और दिल को छूने वाली Gf के लिए रोमांटिक शायरी मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद शायरी को कॉपी करके अपनी गर्लफ्रेंड को भेज सकते है।

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari

तेरे इश्क का जुनून मेरे दिल पर छाया है,
तेरी रूह ने मुझे अपने दिल मे बसाया है।

तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है,
तेरा इश्क ही मेरी जिंदगी का हिस्सा है।

रब से मांगी हुई दुआ हो तुम,
मेरे इश्क की बेइंतहा हो तुम।

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari

मैं तेरी आंखों में खो जाना चाहता हूँ,
मैं तेरी चाहत में तेरा हो जाना चाहता हूँ।

तेरी आंखो में मुझे प्यार नजर आता है,
तेरी जुल्फों का यूं उड़ना मुझे बहुत भाता है।

बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना
मेरी आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम।

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते
जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं।

तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी,
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है।

गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें,
लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी दुनिया है।

पता नहीं कितना प्यार हो गया है,
तुमसे नाराज होने पर भी
तुम्हारी बहुत याद आती है।

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।

सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी पर,
तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे हो।

तेरे साथ ही मेरी दुनिया है खूबसूरत,
तेरे प्यार में ही मेरी सुबह और शाम है।

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari

जिंदगी में अगर आप किसी से प्यार करो तोह,
उसे खोना मत क्यों की अगर सच्चा प्यार,
एक बार खो जाये तो फिर दुबारा नहीं मिलता।

कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले,
वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले।

तेरी मुस्कान मेरे दिल का सुकून है,
तू ना हो तो ये दिल बेजून है।

Gf के लिए रोमांटिक शायरी

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari

मेरे सीने में एक दिल है और
उस दिल की धड़कन हो तुम।

मोहब्बत करना है फिर से करना है,
बार बार करना हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है।

मुझे प्यार करना नहीं आता पर जितना भी किया है,
सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही किया है जान।

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari

पता है ये दिल इतना खूबसूरत क्यों है,
क्युकी इस दिल में तुम रहते हो।

केवल दो ही चीजें पसंद हैं मुझे,
मेरी आशिकी में एक तू और दूसरा तेरा साथ।

तुम्हारी एक झलक के लिए तरस जाते हैं,
खुशनसीब हैं वो लोग जो तुम्हें रोज देखते हैं।

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी।

तुम मेरी जिंदगी का वह हिस्सा हो,
जिससे सोच कर मैं हर पल मुस्कुराता हूँ।

ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है, देखता
सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है।

Gf Ke Liye Shayari 2 Line

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari

गज़ब की आशिकी है तेरी इन निगाहो में,
जब भी देखती है डूबने को मजबूर कर देती है।

तेरी एक झलक पाने को,
मेरा दिल हर पल तरसता है।

तेरी हर बात में वो जादू है,
जो मेरे दिल को बहुत भाता है।

तेरे साथ हर दर्द में भी मुस्कुराऊँ,
तेरे प्यार में हर गम भुलाऊँ।

जब भी तेरी याद आती है,
मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है।

तेरी हंसी में, मेरी खुशी छुपी है,
तेरे साथ जीने में ही मेरी जिंदगी छुपी है।

तेरे सपनों का आलम कुछ ऐसा है,
कि नींद में भी मुस्कुराता हूँ।

तेरी यादों में हर पल जीता हूँ,
तेरे ख्वाबों में हर रात सोता हूँ।

तेरे साथ होने से ही मेरी दुनिया रंगीन है,
तू मेरे साथ है तो सब कुछ हसीन है।

Gf Ke Liye Romantic Shayari in Hindi

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
तेरे प्यार में सारी दुनिया से लड़ जाऊँ।

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है।

मेरी जिंदगी की हसीन शाम हो तुम,
मोहब्बत में चमकता चांद हो तुम।

कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना।

तेरी धड़कनों में बसकर तेरी आरजू बन जाऊं,
मैं तेरा मजनू तू मेंरी लैला बन जाऊं।

कौन कहता है इश्क एक बार होता है,
जितनी बार देखता हूँ,
तुम्हें हर बार होता है।

इस रोज में खुशबू तुम्हारे इश्क की है,
मेरे आंखों में ख्वाब तुम्हारे इश्क के है।

रख के तेरे लब पर लब
सब शिकायतें मिटा देंगे।

ग़र यकीन ना हो तो बिछड़ के देख लो,
तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश में।

Girlfriend Ke Liye Shayari

दिल में तेरी चाहत है, लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है।

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है।

जन्म-जन्म जो साथ निभाए,
तुम ऐसा बंधन बंध जाओ,
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल,
तुम दिल की धड़कन बन जाओ।

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।

आओ जलने वाले को जलाये
बेबी हम होठों से होठ मिलाये।

रात का मौसम हो नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस हमारा हो।

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो,
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।

तुम्हारी ज़िद बेमानी है,
दिल ने हार कब मानी है,
कर ही लेगा वश में तुम्हें
आदत इसकी पुरानी है।

चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो,
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।

Romantic Shayari For Gf

मांग लूंगा तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।

तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

तेरे साथ हर मुश्किल आसान हो जाती है,
तेरी मुस्कान से हर चिंता गायब हो जाती है।

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।

तेरे प्यार ने मुझे जीना सिखाया,
तेरे साथ ने हर दर्द भुलाया।

शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,
होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में।

तेरे साथ बिताए हर पल का शुक्रिया,
तू मेरी जिंदगी, मेरी खुशिया।

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी कॉपी करके अपनी गर्लफ्रेंड को भेज सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे शेयर कर सकते है।

Share on:

Leave a Comment