Badmashi Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आपको ईस पोस्ट मे बदमाशी से भरी Badmashi Shayari in Hindi मे मिल जाएगी। जो काफ़ी ज्यादा मजेदार है।
दोस्तों बदमाशी मे जीनेका अलग ही मजा होता है। क्यूंकि ईस बदमाशी से भरे जमाने मे बदमाशी दिखानी ही पडती है। नहीं तो लोग आपको हलके मे लेलेते है। और अगर आप बदमाशी दिखाते है, तो लोग आपकी इज्जत करते है, आपसे डरते है। तो दोस्तों ऐसी ही बदमाशी से भरी बेस्ट बदमाशी शायरी आपको यहाँ पर मिल जाएगी। तो आप ईस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट जरूर पढ़े।
Contents
Badmashi Shayari in Hindi
सिर्फ जंगल छोड़ा है,
याद रखना शेर तो आज भी हम ही है।
बदमाश तो हम बचपन से है,
कई लोगो को ठोक रक्खा है,
और तुझे तो कबका बिछा देते,
जरा मां बाप ने रोक रक्खा है।
मैं अपने घर वालो की नही सुनता,
और तुम्हे लगता है मैं तुम्हारी सुनूंगा।
कोई गैंग नहीं है मेरी पहचान ऐसा है की
हर गैंग का आदमी इस चहरे को
देख के सलाम ठोकता है।
किसी से जलना हमारी आदत नहीं,
हम खुद की काबिलियत से लोगो को जलाते है।
अब जरा संभल के बात करना मुझसे,
क्योंकि जो मैं था वो मैं रहा नही,
और जो मैं हु, वो तुम्हे पता नही।
उनकी तो क्या इज्जत करना
जिनकी हरकत ही कुत्तो जैसी हो।
हरा कर कोई जान भी ले जाए
तो मंजूर है मुझको,
मगर मेरी जान धोका देने वालो को
फिर मैं मोका नही देता।
मेरी औकात से ज्यादा बेटा मेरे नाम के चर्चे है,
और तेरी औकात से ज्यादा तो
मेरे सिगरेट के खर्चे है।
बदमाशी शायरी हिंदी में
बदमाशी दिखाई तो उठा लेंगे घर से
हमारी शख्शियत से तुम वाकिफ ही कहां हों।
अपुन की हर दुश्मन से जंग है,
ऐसे ही थोड़ी अपनी बदमाशी दबंग है।
हम बस वहां तक शरीफ है,
जहां तक सामने वाला अपनी औकात ना भूले।
शेर पिंजरे में बंद हो तो जोकर कहलाता है,
और मैदान में उतरे तो तबाही मचाता है।
अपनी हड्डिया बचा के रखनी है,
तो मेर से बच के रहना बेटा।
वैसे तो हम शांत है,
पर किसी नेअंगुली की तो
तबाही मचाने का जिगरा रखते हैं।
भरोसा जब खुदपर है,
तो किसी दूसरे की क्या औकात जो तुम्हे हरा दे।
जिस चीज का तुम्हे सबसे ज्यादा खोफ है,
मुझे उसी चीज का शोक है।
जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो,
क्योंकि अब मैं नए अंदाज में मिलने वाला हूँ।
Best Badmashi Shayari 2024
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।
जब दुशमन पत्थर मारे तो,
उसका जवाब फुल से दो,
बस याद रखना की फुल,
उसकी कबर पर होना चाहिये।
जिगर वाले का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते है, जहां रास्ता नहीं होता।
मेरी बदमाशी मेरी निशानी है,
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है।
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश बन गए क़यामत आ जायेगी।
आवाज़ की बात मत कर मेरे सामने,
लोग हमारे ख़ामोशी से ही डर जाते है।
सुधरी है तो मेरी आदतें,
वरना शोक तो आज भी
आपकी औकात से ऊंचे है।
पीट पीछे कोई क्या भोक्ता है,
घंटा फर्क नही पड़ता,
सामने सालो का मुंह नही खुलता
बस इतना ही काफी है।
कुछ लोग हमारे शोक से भी जल जाते है,
वो जितना कमाते है हम उससे ज्यादा उड़ाते है।
Badmashi Shayari 2 Line
हमसे दुश्मनी करोगे तो
बेटा अकाल मृत्यु मरोगे।
भुला दिया उसने कोई गम नहीं,
भूचाल मचा देंगे बेटा हम भी किसी से कम नहीं।
जिन्हें आज तुम बदमाश मानते हो,
वो कभी चेले थे हमारे।
समझा दो उन समझदारो को की
बदमाशो की गली मै आज भी
दहशत हमारे नाम की ही है।
खतरों से खेलना आदत है पुरानी,
पर तू अभी बच्चा है,
बचा के रख अपनी जवानी।
गुलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का वरना,
तेरी औकात दिखाने का हुनर मै भी रखता हूँ।
दोस्ती की तो दोस्ती पाओगे
अकड़ोगे तो पेले जाओगे।
अगर भौकने से दम दिखाया ज़ाता,
तो आज कुत्ते भी शेर होते।
उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी,
हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो जमीं पर ही गिरेगी।
Badmashi Status Shayari Hindi
बदमाशी छोड़ दी हमने दुश्मन जानते हैं,
अभी भी खौफ देख हमें बाप मानते हैं।
बदमाशी तो अपनी रग रग में है जनाब
जान निकल सकती है, पर ये बदमाशी नहीं।
उसको हमारी सूरत से ज्यादा,
हमारी बदमाशियों से प्यार है।
खानदानी घमड़ है कोई शो ऑफ नही,
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं।
किसी गलतफहमी में ना रहना की तेरा राज़ है,
पास आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है।
जो कल तक मुझे बदमाश कहती
थी आज वही मुझसे प्यार करती।
थोड़ी सी बदमाशी भी जरूरी है जनाब
वरना दुनिया सुकून से जीने नही देती।
औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की।
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और
मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Badmashi Shayari in Hindi आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन बदमाशी शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप बदमाशी शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।