Smile Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आज हम आपके लिए सबसे बेस्ट Smile Shayari in Hindi, क्यूट स्माइल शायरी हिंदी मे लेके आये है। जिसे पढ़नेके बाद आपके चेहरे पे एक प्यारी स्माइल आजायेगी। आपको यहाँ पर मुस्कान शायरी, Smile Shayari in Hindi for Boy & Girl, स्माइल शायरी हिंदी Attitude जैसी बेस्ट स्माइल शायरी मिल जाएगी।
दोस्तों स्माइल एक ऐसी चीज है, जिसे देखके सभी के चेहरे पर एक क्यूट सी स्माइल आजाती है। कई सारे लड़के और लड़कियों को उनकी स्माइल बहुतही ज्यादा सुंदर और होट बनाती है। आपने देखा होगा की छोटे बच्चे जब मुस्कुराते है, तो उन्हें देखकर हमारे चेहरे पर भी प्यारी मुस्कुराहट आजाती है। और जोभी इंसान हर पल मुस्कुराता रहता है, वह कभी दुःखी नहीं होता है। खुशी उनके आँगन मे ही घूमती रहती है। इसलिए हम सभी को हर पल मुस्कराते रहना चाहिए।
Contents
Smile Shayari in Hindi
मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ,
रोज़ उसके पास,
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से,
मेरा क़त्ल कर जाती हैं।
सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है,
क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी,
मुस्कुराहट ही काफी है।
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो,
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो।
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट,
पर तुम मुस्कुराते कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर,
तुम नज़र आते ही कम हो।
ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से,
हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे।
मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है,
जितना वो बताती है,
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है।
कुछ लोग हद से ज्यादा मुस्कुराकर,
अपने गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं।
उनकी मुस्कुराहट भी कमाल कर जाती है,
भरी महफ़िल में ये निगाहें बवाल मचाती है।
हंसने की इच्छा न हो तो भी हंसना पड़ता है,
जब कोई पूछे कैसे हो तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।
क्यूट स्माइल शायरी
जैसे फूलों की खुशबू गुलाब को सजाती है,
वैसे ही आपकी मुस्कान हर पल दिल को बहलाती है।
थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे मुझे ऐ जिन्दगी,
कुछ अपने आ रहे हैं मिलने की रस्म अदा करनी है।
इस ज़माने से सब कुछ छुपाना पड़ता है,
दिल जलता है चोंट लगती हैं और फिर भी,
मुस्कुराना पड़ता है।
जाने क्या ढूंढती है, मेरी मुस्कराहट तुझ में,
जो तू हंसती है ये कम्बखत मेरे होंठो पे आ बैठती है।
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो,
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो।
मुस्कान के सिवा कुछ न लाया कर अपने चेहरे पर,
मेरी फिक्र हार जाती है तेरी मायूसी देखकर।
तेरे होठों की लाली और आंखों की शरारत ने,
मुझे पागल बनाया है तेरी क्यूटसी स्माइल।
तुम्हे मैंने कभी यादों में तो कभी ख्वाबों में देखा,
कोरे कागज़ पर लिखी चाँद लकीरो में देखा,
आशिकी कुछ यूँ है की तुम्हारी मुस्कराहट को,
अब मैंने खिलते गुलाब में देखा।
तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे,
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है,
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नहीं देंगे।
स्माइल शायरी हिंदी में
जैसे फूलों की खुशबू गुलाब को सजाती है,
वैसे ही आपकी मुस्कान हर पल दिल को बहलाती है।
रेगिस्तान में बरसात ला दे ऐसी है आपकी मुस्कान,
क्या करें आप अभी भी है इस बात से अनजान।
हंसने की इच्छा न हो तो भी हंसना पड़ता है,
जब कोई पूछे कैसे हो तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।
तेरी मुस्कान का जादू है सबसे अलग,
जो हर गम को भूलने पर मजबूर कर देता है,
तुझसे बात करने का मन करता है,
जब भी तू मुस्कुरा देती है।
जो तुम मुस्कुरा दो बहारें हँसे,
सितारों की उजली कतारें हँसे,
जो तुम मुस्कुरा दो नज़ारें हँसे,
जवां धड़कनों के इशारे हँसे।
तेरी मुस्कान की रौनक है कुछ अलग,
जो हर खुशी को दूना कर देती है।
तेरे होंठों की मुस्कान में,
दिल को एक नई उमंग मिल जाती है।
वो मुझसे दूर रहकर अगर ख़ुश है,
तो ख़ुश रहने दो उसे,
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से,
ज़्यादा मुस्कुराहट पसंद है।
तेरी मुस्कान की मिठास में है कुछ ऐसा,
जैसे गुलाब की खुशबू और मिठाई का रस,
जब भी तू हंसती है,
दिल को ताजगी का अहसास होता है।
वफ़ा के इस शहर में हम जैसे,
सौदागर ना मिलेंगे तुमको,
हम तो आंसू भी खरीद लेते हैं,
अपनी मुस्कराहट देकर।
मुस्कान शायरी
तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है।
उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,
मगर बेवजह मुस्कुराने की,
मज़ा ही कुछ और है ज़िन्दगी में।
चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी
चाहिये क्योंकि एक स्माइल से
फोटो अच्छी आ सकती तो जिन्दगी
कितनी खूबसूरत हो सकती हैं।
मुसीबत की घड़ी में भी मुस्कुराना चाहिए,
खुशियों को अपनों के साथ बांटना चाहिए।
ना पैसा लगता है, ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है।
आपकी मुस्कुराहट आपको एक
सकारात्मक माहौल देगी
जो लोगों को आपके
आस-पास सहज महसूस कराएगी।
जिंदगी ऐसे जियो कि कोई हंसे तो,
आपके वजह से हँसे आप पर नहीं,
और कोई रोये तो आपके लिए रोये,
आपकी वजह से नहीं।
वो मुझसे दूर रहकर अगर खुश है,
तो खुश रहने दो उसे,
वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा,
मुस्कराहट पसंद है।
तुम्हारे मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यूँही यही आखरी तमन्ना है हमारी।
Smile Shayari in Hindi for Boy
चहरे पर मुस्कान और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर ज़िन्दगी हंस के जीता हूँ।
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
और लोग पूछ लेते हैं, दवा का नाम क्या है।
अपनी मुस्कुराहट को ज़रा काबू में रखिए,
दिल ए नादान इस पर कहीं शहीद ना हो जाए।
बस एक छोटी सी दुआ है जिन,
लम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते हो,
वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो।
मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहां रंगीन है,
वर्ना भीगी पलकों से तो,
आइना भी धुंधला नज़र आता है।
जब दिल पे छा रही हों घटाएँ मलाल की,
उस वक़्त अपने दिल की तरफ़ मुस्कुरा के देख।
सुना है आजकल तेरी मुस्कराहट गायब हो गई है,
तेरी इजाज़त हो तो फिर से तेरे करीब आऊँ।
एक शौक बेमिसाल रखा करो,
हालात कैसे भी हो बदल जायेंगे,
अपने चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो।
ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना तुम्हारी,
बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी।
Smile Shayari in Hindi for Girl
क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कुराहट,
पे तुम्हारी या इसे देखकर,
जीने का एक बहाना ढूंढ लूँ।
पलकों को झुका कर सलाम करते है,
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है,
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना आपकी,
मुस्कराहट पर तो पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है।
मस्त नज़रों से देख लेना था,
अगर तमन्ना थी आज़माने की,
हम तो बेहोश यूँ भी हो जाते क्या,
ज़रूरत थी मुस्कुराने की।
ये जो मुस्कुराहट का लिबास पहना है,
मैंने दरअसल खामोशियों को.रफ़ू करवाया है मैंने।
आपकी मुस्कान में छुपा है प्यार का राज,
ख़ुदा ने आपको दिया है ये ख़ास तोहफ़ा।
वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का,
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है।
एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है।
तेरे लबों पर मुस्कराहट का साज़ अच्छा है,
शायद इन आँखों में,
मेरी तस्वीर का आगाज़ अच्छा है।
हर कोई चाहता है मुस्कराहटें सजाएँ,
सजाएँ बिलकुल बस किसी और के चेहरे से न चुराएँ।
स्माइल शायरी हिंदी Attitude
फेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल,
की कमी नहीं होनी चाहिए।
ऐटिटूड होने से कुछ नहीं होता,
स्माइल ऐसी दो की दिल जीत ले।
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की।
मुस्कुराहट भी मुस्कराती है,
जब वो आपके होठों से होकर आती है।
जीने का बस यही अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे हसकर नजर अंदाज करो।
तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं।
एक पल के लिए ही सही,
किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो।
मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्कुरा वो ही सकता जो दिल का अमीर हो,
मस्त रहो मुस्कुराते रहो,
सबके दिलो में जगह बनाते रहो।
अगर आप उस वक़्त मुस्कुरा सकते हो,
जब आप पूरी तरह टूट चुके हो तो,
यकीन कर लो कि दुनिया में,
आपको कभी कोई तोड़ नही सकता।
Smile Shayari 2 Line
दुनिया बहुत हसीन है ज़रा मुस्कुरा के देखो।
शब्दों के इत्तेफाक में यूं बदलाव करके देख तू,
देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख।
ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहिये,
दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहिये।
कोमल-सा शरीर है,प्यारी-सी मुस्कान है,
दिखने में नन्ही है, पर यह सबकी जान है।
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है।
जाने किस गम को छुपाने की तमन्ना है,
उसे आज हर बात पर हँसते हुए देखा उसको।
मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँ,
किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होती।
मुस्कुराओ क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है,
एक पशु कभी मुस्कुरा नहीं सकता है।
हर दिन सुबह उठकर मुस्कुराना,
सूरज को भी अपनी मुस्कान दिखाना।
इसे भी पढ़े
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Smile Shayari in Hindi आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन स्माइल शायरी हिंदी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप स्माइल शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।