300+ Dil Todne Wali Shayari | दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक 2024

Dil Todne Wali Shayari :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आजके ईस पोस्ट मे हम लेके आये है खतरनाक दिल टूटने वाली शायरी। जो आपके टूटे हुए दिल के दर्द को बया करती है।

दोस्तों हमें जिंदगी मे किसी ना किसी से प्यार जरूर होता है। और प्यार इस तरह होता है, की उसके बिना जीना मुश्किल हो जाता है। सच्चा सिद्धत वाला प्यार हो जाता है। पहले तो प्यार मे बड़ा मजा आता है। और पहला प्यार बड़ी खुशी देता है। बाद मे प्यार मे किसी एक का मन भर जाता है। और बाद मे वह इंसान हमे छोड़के चला जाता है। हमारा दिल तोड़के वो किसी और से रिश्ता जोड़ लेता है। प्यार मे ऐसा ही होता है। हम जिसे हद से ज्यादा प्यार करते है, वही हमारा दिल तोड़ देता है। हमे अंदर से एकदम तोड़ के रख देता है। पहला प्यार जितनी खुशी देता है, उससे ज्यादा दर्द भी देता है। दिल एकदम बुरी तरह से टूट जाता है। और हमे प्यार नाम से नफरत हो जाती है, प्यार पर से भरोसा उठ जाता है। अब ऐसे समय मे हम दिल टूटने वाली शायरी खोजते है। दिल टूटने वाली शायरी आपके टूटे दिल का दर्द और आपके दुःख को व्यक्त करती है। आप यहाँ से किसी भी शायरी को कॉपी करके उसे अपने टूटे दिल के दर्द के बारे मे बता सकते है।

Dil Todne Wali Shayari

Dil Todne Wali Shayari

दिल टूटने का गम बस वो ही समझ सकते हैं,
जिन्होंने दिल लगाया और बेवफाई पाई हैं।

कुछ इंसान दिल तोड़ने की मशीन होते है,
पता नही उन्हें दिल तोड़ कर कौन सा
सुकून मिलता है।

यहाँ मजबूत से मजबूत दिल टूट जाता है,
यह दुनियां ही ऐसी ही है,
याह सच्चा प्यार करने वाला हर दिल टूट जाता है।

Dil Todne Wali Shayari

रिहाई दे दो हमें अपनी मोहब्बत की कफस से,
अब ये दर्द हमसे और सहा नहीं जाता।

दिल हैं नाजूक इस दिल को तोड़ मत,
हमे अकेले डर लगता है,
हमे बीच अंधेरे रास्ते में छोड़ मत।

तू तब तक रूला सकती है हमें,
जब तक हम दिल मे बसाये हैं तुझे।

Dil Todne Wali Shayari

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता,
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता,
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता,
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता।

किसी की चाहत का इतना खूबसूरत इनाम मिला,
हम टूट गए और उन्हें आराम मिला।

तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गए।

दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक

Dil Todne Wali Shayari

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी।

मैं रूठा तुम भी रुठ गए,
मैं टूटा, तुम तो दिल ही तोड़ गए।

बातों के शौकीन थे पर,
अब खामोशियां अच्छी लगती है,
जब से दिल तोड़ा किसी ने
तब से सच्ची बाते भी झूठी लगती है।

Dil Todne Wali Shayari

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
ख़ाली ही सही हाथों में जाम तो आया।

दर्द हुआ है रोए है,
मोहब्बत में दिल टूटने पर ऐसा लगा की,
जैसे काटो के बिस्तर पर सोए है।

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।

Dil Todne Wali Shayari

न रहा कर उदास ऐ दिल किसी बेवफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तेरा सब कुछ उजाड़ के।

किसी ने सच ही कहा है,
जो नसीब में नहीं होता,
वो रोने पर भी नहीं मिलता।

अच्छा हुआ कि तुमने हमें तोड़ कर रख दिया,
घमण्ड भी हमें बहुत था तेरे साथ होने का।

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 Line

Dil Todne Wali Shayari

प्यार तो आज भी तुमसे उतना ही है,
तुम्हें एहसास नहीं और हमने जताना छोड़ दिया।

आंसूओं से कह दो की बेमौत ना बहें,
जब दिल ही टूटा तो साँसें भी टूट जाएँगी।

मैं यु ही चला जाऊँगा तेरी महफ़िल से,
मुझे मेरे दिल के छोटे छोटे टुकडें तो उठा लेने दो।

Dil Todne Wali Shayari

ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है।

अब शिकवा करें भी तो करें किससे क्योंकि,
ये दर्द भी मेरा और दर्द देने वाला भी मेरा।

क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते है तुझे।

चार दिन आंखो में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी।

हमारे दिल की मत पूछो साहब
किसी ने अपना बना कर तोड़ दिया।

खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जो आवाज छीन लेते हैं।

हम बने ही थे तबाह होने को,
किसी ने आकर हमे उस मुकाम पर पहुंचा दिए।

दिल टूटने वाली शायरी

आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

जिन जख्मों से खून नही निकलता है,
समझ लेना वह जख्म किसी अपने ने दिए है।

टूटे हुए दिल ने उसके लिए दुआ मांगी
कोई उस का दिल भी तोड़े यह मेने
उसके लिए सजा मांगी।

करीब तो बहुत हो तुम,
मगर सिर्फ यादो में।

औकात से ज्यादा मोहब्बत करली,
इसलिए बर्दश से ज्यादा दर्द मिला।

मेरी मोहब्बत थी या फिर मेरा नसीब बुरा था,
जो दिल लगा के दिल टूटा और
जीना मुश्किल हुआ था।

टूट जायेगी तुम्हारी जिद की आदत भी उस दिन,
जब पता चलेगा की,
याद करने वाला अब याद बन गया।

जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी।,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।

ना मेरा दिल बुरा था, ना उसमे कोई बुराई थी।
बस नसीब का खेल है क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।

दिल टूटने वाली शायरी 2 Line

दिल आज तकलीफ में है,
और तकलीफ देने वाला दिल में।

दुश्मनों की अब किसे जरूरत है,
अपने ही बहुत है दर्द देने के लिए।

बड़ी कमीनी है यह मोहब्बत यारो,
तोड़ कर रख देती है उन्हें भी जो कभी टूटे नहीं।

अगर मुझे रुलाकर तुम खुश हो तो,
मैं सारी जिंदगी रोने के लिए तैयार हूँ।

आसुओं का कोई रंग नहीं होता,
जब ये आते है कोई संग नही होता।

उसे क्या पड़ी है जो मुझे आकर मनाए,
वह तो कहते होंगे कि जान छूटी भाड़ में जाए।

ऐ मेरे दिल तु ज़रा खामोश हो जा,
नही तो तूझे वह तोड़ जाएंगी।

कितनी भी कोसीस करलू खुश रहने की,
पर जब याद तुम्हारी आती है आसू निकल जाते है।

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया।

Dil Todne Wali Shayari in Hindi

दिल की बस्ती में अब कोई नहीं बसता,
जब से वो बेवफा इस दिल को छोड़ गया।

मोहब्बत करने की सजा ये है,
दिल को तोड़ने के लिए,
बेवफा तेरा नाम ही काफी है।

मोहब्बत की राहों में छोड़ दिया उसने हमें,
दिल को रुला कर खुद किसी और के हो गए।

मोहब्बत कभी झूठी नही होती है,
झूठे तो कसमे, वादे और लोग होते हैं।

दिल टूट जाए तो इतनी रातें बुरी नहीं होती,
जब वो दिल टूटा, तो दुनिया ही समझ गई थी।

दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत।

अकेला छोड़ कर मुझे तुम तनहा कर गए,
अधूरा सा मेरा हर लम्हा कर गए,
प्यार क्यों किया मुझसे अगर निभाना ना था,
बस जिंदा है अब ये शरीर,मेरे जज्बात मर गए।

हर पल यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए।

आँखे बंद हो या खुली तेरा ही चेहरा नजर आता हैं,
तेरी यादों में सनम मेरा सारा वक्त गुजर जाता हैं।

इसे भी पढ़े

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Dil Todne Wali Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन दिल टूटने वाली शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप दिल टूटने वाली शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Share on:

Leave a Comment