500+ Best Instagram Status in Hindi | Instagram स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2024

Instagram Status in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आज हम आपके लिए सबसे बेस्ट Instagram Status in Hindi, Instagram स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2024, इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी में लेके आये है। जो काफ़ी ज्यादा मजेदार है। आपने ऐसे इंस्टाग्राम स्टेटस कही पर नहीं पढ़े होंगे। आप यहाँ से अपने मन पसंद के किसी भी इंस्टाग्राम स्टेटस को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पेस्ट करके लिख सकते है।

Best Instagram Status in Hindi

Instagram Status in Hindi

पहचान क्या होती है, दुनिया को हम बताएंगे,
बिना नाम आये थे, पर नाम बना के जाएंगे।

जिंदगी को सफल बनाने के लिए,
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है।

बीता हुआ वक्त गवाही दे या ना दे,
आने वाला वक्त सलामी ज़रूर देगा।

Instagram Status in Hindi

परख न सकोगे ऐसी शक्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूँ जो समजे हैसियत मेरी।

न जिंदगी खुशी ना मौत का गम जब तक है,
दम अपने स्टाइल में जिएगे हम।

जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।

Instagram Status in Hindi

मेरे साथ बैठ कर वक्त भी रोया एक दिन,
बोला बंदा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा हूँ।

ऐसा कभी सोचा न था कि ये अंजाम होगा,
एक वक्त का बादशाह आज गुलाम होगा।

पगली स्टाइल देख कर बेहोश हो गई,
अगर स्माइल करुंगा तो मर ही जाएगी।

Instagram स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2024

Instagram Status in Hindi

खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की,
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।

मेरी शराफत को तुम बुजदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है।

मेरी आँखों में वो नशा है,
जो सामने वाले को उलझन में डाल देता है।

Instagram Status in Hindi

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नही।

सीधा सादा समझ कर तरस मत खा,
मैं वो हूँ जो लोगो को तरसा देता है।

बादशाह तो वक़्त होता हैं,
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता हैं।

Instagram Status in Hindi

अपने चेहरे की बनावट से भी डर गया,
वो मुझ से टकराया और बिखर गया।

बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं,
रोक सके शेर को उतनी तुम कुत्तो में ताकत नहीं।

कुछ लोग ऐसे होते हैं,
जिनकी खुजली दुसरो को मिटानी पड़ती है।

इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी में

Instagram Status in Hindi

ऐसा नहीं है कि मेरे सीने में दिल नहीं है,
बस में दिल की सुनता नहीं हूँ।

खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है।

तुम बस अपने आप को समझ लो,
कोई और समझे ना समझे।

Instagram Status in Hindi

नाम और पहचान भले छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए।

मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो।

आदमी अच्छा था यह सुनने के लिए,
आपको मरना पड़ता है।

Instagram Status in Hindi

हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते है,
जहां हमारे नाम से आग लग जाती है।

ज़रूरत से ज़्यादा कुछ भी मिले इस दुनियां में,
तो लोग अधूरा छोड़ देते है,
चाहे फिर वो खाना हो या किसी की मुहब्बत हो।

जो आदमी जो धैर्य में महारत हासिल करता है,
वह हर चीज में महारत हासिल कर लेता है।

इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी Attitude Boy

Instagram Status in Hindi

वैसे तो मुझमें Attitude नहीं है,
पर लोग दिखाने पर मजबूर करते है।

वक्त लिया है तो,
धमाका भी मजेदार होगा।

मुझसे नफरत करने वाले लोग
मेरी कामयाबी से जलते हैं,
ऐसे लोगो के आगे, हम सीना तान के चलते हैं।

मेहनत इतनी करो के गरीबी ढल जाए,
और मुस्कुराओ ऐसे की दुश्मन भी जल जाए।

क्यों बदलू खुद को दुसरो के लिए,
मैं जैसा हूँ वैसा ठीक हूँ।

दुनिया में आए हो तो जीने का हुनर रखना,
दुश्मनों का डर ना होगा, बस अपनो पर नजर रखना।

अमीर इतना बनो की पापा की पारी,
तुम्हे देख कर सदमे में चली जाए।

तुझे तो मोहब्बत भी तेरी औकात से ज्यादा की थी,
अब तो नफरत की बात है सोच ले तेरा क्या होगा।

दुनिया हमारे शौक की नहीं,
Attitude की दीवानी है।

Instagram स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Love

ये मत समझ तेरे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हैं वो जिन्हे हासिल नहीं है हम।

मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम।

तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।

में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं,
तय तुम्हे करना है की
आप कौन सी धुन पर नाचोगे।

अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।

पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।

खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है।

मैं बन जाऊं रेत सनम,
तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना।

Instagram Status in Hindi Attitude

अभी तो हम मैदान में उतरे ही नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये।

Attitude तो बच्चे दिखाते है,
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है।

दो बातें कभी मत भूलना
अपनी औकात और हमारी हैसियत।

सब की असलियत से वाकिफ हैं हम,
खामोश ज़रूर हैं लेकिन अंधे नही।

इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता,
कुछ लोग तो हमारे अंदाज से जल जाते है।

जो एक बार नज़रों से उतर जाए
फर्क नहीं पड़ता वो जिंदा रहे या मर जाये।

तू महारानी तो मैं नवाब,
भूल जा बेबी मुझे पाने का ख्वाब।

मेरी Popularity और Personality को,
समझना तेरे बस की बात नहीं है छोरी,
लडके खुद के Status के नीचे भी
मेरा नाम लिखते है, ताकि लोग समझे ये वही है।

पगले तेरा नसीब अच्छा है,
कि तुझे मेरे Status और “DP”
देखने को मिल रहे है।

Instagram Shayari Status Hindi

मेरी ब्लैक लिस्ट भी एक बहुत प्यारा सा सहर है,
जहां पापा की परियां खुशी खुशी रहती है।

अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है,
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है।

ज़िंदगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते,
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िंदगी देकर।

साहब घायल तो यहां हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है।

जो प्यार से रहे उसे प्यार देते हैं,
ज्यादा उछल कूद करे तो सुधार देते हैं।

हमारी खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है।

जो जितना ज्यादा बदनाम है,
उसका नाम उतना ही ज्यादा फेमस है।

जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की,
कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था।

करेगा जमाना भी हमारी कदर एक दिन,
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो।

इसे भी पढ़े

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Instagram Status in Hindi आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह स्टेटस आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी में से सबसे अच्छी स्टेटस आपको कौन सी लगी। और आप इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Share on:

Leave a Comment