Krishna Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आज हमने आपके लिए 400+ Krishna Shayari in Hindi, श्री कृष्ण की शायरी हिंदी मे लिखी है। मेरी तरह आप भी श्री कृष्ण के भक्त है, आप कृष्णा शायरी हिंदी मे पढ़ना चाहते है। तो आप ईस पोस्ट मे लास्ट तक बने रहे है। आपको यहाँ पर Lord Krishna Shayari मिल जाएगी।
दोस्तों भगवान विष्णु के सभी अवतारों में से श्री कृष्ण को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। कथाओं के अनुसार श्री कृष्ण के जन्म का मुख्य उद्देश्य राजा उग्रसेन के बेटे कंस का वध करने के लिए हुआ था। कंस एक अत्याचारी शासक था, जिसने अपने पिता को ही सिंहासन से हटाकर कारागार में बंद कर दिया था। कंस के अत्याचारों को समाप्त करने के लिए कृष्ण भगवान ने जन्म लिया। श्री कृष्ण का जन्म कंस की बहन देवकी के आठवें पुत्र के रूप में हुआ था। कन्हैया, माधव, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से भी उनको जाना जाता है।
Contents
Krishna Shayari in Hindi
ना गिनकर देता है ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा कृष्ण देता है,
दिल खोल कर देता है।
सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो कृष्णा।
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है,
गोकुल ज़िनका धाम है,
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा बारम्बार प्रणाम है।
राधे राधे बोल श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे।
मैं क्या छिपाऊ अपने कान्हा से,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते हैं।
श्री कृष्ण हमारे लिए इतने स्पेशल है,
अगर उन्हें याद भी करू तो,
चेहरे पर स्माइल आ जाती है।
मेरे दिन में तू, मेरी रात में तू
मेरे कल में तू, मेरे आज में तू।
हे कृष्णा मेरी जिंदगी के हर पल में तू।
कट जाएं संकट जिनकी शरण में,
बैठ कर तो देखो श्री कृष्ण के चरण में।
जहाँ देखो वहाँ मौजूद मेरा कृष्ण प्यारा है,
उसी का सब है जल्वा जो जहाँ में आश्कारा है।
श्री कृष्ण शायरी हिंदी
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी।
मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है।
श्री कृष्णा गोविंद हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेव
त्रिभुवन के स्वामी
सदा ही हम सब पर कृपा बनाए रखना।
जो सबको राह दिखाते और,
सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण कन्हैया का गुणगान गाते हैं।
कृष्णा की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है कान्हा के द्वार,
कुछ ना कुछ जरुर मिलता है।
जिसकी लीला है निराली,
जिसके नाम से आती खुशहाली,
उस कृष्ण की दीवानी दुनिया सारी।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
उसकी लीला की बात निराली,
जहा नाम हो उसका वहां आती बस खुशहाली,
मधुबन का है वो कन्हैया
ओर गोपिया है जिसकी दीवानी।
कृष्णा शायरी हिंदी मे
आज गुलशन का नज़ारा नायाब होगा,
सबके गुलाबसे प्यारा मेरा गुलाबमेरा कान्हा होगा।
मेरे गुरु भी कान्हा है,
मेरे गुरुर भी कान्हा है।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता है,
पर श्री कृष्ण की दीवानगी
मुझसे कोई नहीं छीन सकता।
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे कान्हा की याद आते ही
ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।
ए जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही.
हम श्री कृष्ण के चरणों में रहते है,
वहां तेरी भी कोई औकात नही।
प्रभु खोजने से नहीं मिलते,
उसमें “खो जाने” से मिलते है।
जय श्री कृष्णा
पागल सा बच्चा हूँ पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ,
पर श्री कृष्णा तेरा ही दीवाना हूँ।
रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,
कन्हैया जी ने पल मे हल कर डाला है।
Lord Krishna Shayari
कर्ता करे न कर सकै कृष्ण करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
श्री कृष्ण से बड़ा न कोय।
बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का,
वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए।
जय श्री कृष्णा
श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्णवहाँ वहाँ है,
जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है।
हम श्री क्रिष्णा के दीवाने है,
तान के सिना चलते है,
ये श्री कृष्ण का जंगल है,
यहाँ शेर श्रीकृष्ण के पलते है।
अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय श्री राधे कृष्णा,
राधे कृष्णा बोलने बीमारी है।
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना।
गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग जो करे रास ,
देवकी यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किसन कन्हैया।
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के है,
फूल खिले.प्रेम से बोलो राधे-राधे।
दही की हांड़ी, बारिश की फुहार
माखन चुराने आया नन्दलाल।
Shree Krishna Shayari in Hindi
तेरी चौखट पे सर रख दिया हैं,
भार मेरा उठाना पड़ेगा,
मैं भला हूँ बुरा हूँ मेरे श्रीकृष्ण
मुझको अपना बनाना पड़ेगा।
कृष्ण बिना मोहे कछु न भाये,
कृष्ण ही प्राण बसे तन में।
जय श्री कृष्ण
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया
मेरे श्रीकृष्ण को खबर हो गई।
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,
तो भाव बिना “हरी“ कैसे मिले जो है अनमोल।
इन आँखो को जब जब,
श्री कृष्ण का दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन,
मेरे लिए त्यौहार हो जाता है।
श्री कृष्ण को समझने की कोशिश ना करो,
अगर करनी ही है तो श्री कृष्ण की भक्ति करो।
श्री कृष्ण की भक्ति करा कीजिए साहब,
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा।
तुम्ही मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,
श्री कृष्ण तुम हो तो जिंदगी में
खुशियों की बरसात है।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
Krishna Quotes in Hindi
दिल के बड़े खूबसूरत होते है वो लोग
जो श्री कृष्ण की भक्ति करते है।
देखकर भूल जाता हु सारे दर्द,
मेरे श्री कृष्ण के दर्शन का यही कमाल है।
सुनो मुझे अब सुकून चाहिए,
इस दुनिया के झंझट से दूर,
मेरे कान्हा के चरणों में स्थान चाहिए।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
जब भी कोई पूछता है आज कल कहां है,
मेरा एक ही जवाब रहता है श्री कृष्ण कि भक्ति में।
किसी के पास ego है किसी के पास attitude,
मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute…
सुकून भी तुममें ही है मेरे कान्हा,
सब कुछ भी तुम्ही से है मेरे कान्हा।
तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
हे मेरे कान्हा मुझे तुझ पर विश्वास है।
Jai Shree Krishna Shayari
तुम हर धड़कन में धड़कते हो,
हे मेरे कान्हा तुम मेरे दिल में बसते है।
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा।
बाक़ी सब फीका और सादा हो जाए,
बस श्री कृष्ण जी की भक्ति हर रोज
मेरे लिए ज़्यादा हो जाए।
अकाल मौत वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भकत हो श्रीकृष्ण का।
हम श्रीकृष्ण नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे
हम तो श्रीकृष्ण के दिवाने है।
कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल मैं तो सिर्फ,
श्रीकृष्ण का दीवाना।
रेत का ज़र्रा हूँ मै कितना भी ऊंचा उड़ूं,
बस प्रार्थना है जब गिरुं
मेरे कान्हा के चरणों में ही गिरुं।
ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म आते है जनाब,
पर श्री कृष्ण का नाम लेते ही सब चले जाते है।
Krishna Shayari in Hindi 2 लाइन
हर रात एक नाम याद आता है,
कृष्णा कभी सुबह कभी शाम याद आता है।
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी।
तुम क्या मिले की साँवरे,
मेरा मुकद्दर सवंर गया,
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं।
मिलती है तेरी भक्ती श्री कृष्ण बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद।
खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में,
मैं मग्न रहता हूं श्री कृष्ण तेरी ही भक्ति में।
मेरी हर बातो मै मेरी हर यादों मैं रहने वाला,
वह मेरे कान्हा है,
मैं अकेला रहता हूं तो मेरे साथ में रहने वाला।
उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ
श्री कृष्ण कहते है जब मैं उदास होता हूँ।
अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैं,
हब तो मेरे श्री कृष्ण ही है जो मुझे अपने लगते है।
इसे भी पढ़े
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Krishna Shayari in Hindi आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन श्री कृष्ण शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप श्री कृष्ण शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।