Khatu Shyam ji Ki Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आजके ईस पोस्ट मे हमने खाटू श्याम जी के भक्तो के लिए Khatu Shyam ji Ki Shayari, Status लिखी है। आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट खाटू श्याम जी की शायरी मिल जाएगी। तो आप ईस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े।
दोस्तों राजस्थान के सीकर जिले में श्री खाटू श्याम जी का भव्य मंदिर है। जो भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। जहां दूर-दूर से लोग उनके दर्शन करने आते हैं। यह देवता कृष्ण और बर्बरीक की पूजा करने के लिए एक तीर्थ स्थल है। खाटू श्याम असल में भीम के पोते और घटोत्कच के बेटे बर्बरीक हैं। इन्हीं की खाटू श्याम के रूप में पूजा की जाती है। भक्तों का मानना है कि मंदिर में बर्बरीक का असली सिर है। जो एक महान योद्धा थे, जिन्होंने कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान श्रीकृष्ण के कहने पर अपना सिर काटकर उन्हें गुरु दक्षिणा के रूप में अर्पित कर दिया था। और बाद में श्री कृष्ण ने उन्हें श्याम नाम से पूजित होने का आशीर्वाद दिया।
Contents
Khatu Shyam ji Ki Shayari in Hindi
श्याम नाम अनमोल खजाना,
जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का,
यहीं धरा रह जायेगा।
।। जय श्री श्याम।।
ख्वाबों की सजी थी महफिल,
पर हसरत नीलाम हो गई,
तूने एक नजर क्या देखा सांवरे,
मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई।
।। जय श्री श्याम राधे राधे।।
मत घबराना विपदा से,
श्याम दीवानों घड़ी घड़ी,
तुझ पर आने से पहले,
विपदा को हरले मोर छड़ी।।
।। जय श्री श्याम।।
हाथों में ले श्याम ध्वजा मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम अब पूरे होगी आस।
।। जय श्री खाटू श्याम।।
तेरे नाम का चंदन मला है,
तेरा पीला रंग पहना है,
कंठ से निकले नाम तेरा,
नाम तेरा जपते रहना है,
।।जय श्री श्याम।।
याद किया ना कभी श्याम को
बस माया ही जोड़ी
याद किया ना कभी श्याम को
बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना
फूटी कोडी तू श्याम भजले।
चारों ओर अंधियारा फैला,
दिन भी मोहे निश लागे,
थाम ले मोहे श्याम तू आके,
ना जानू मैं क्या हो आगे।
।।जय श्री श्याम।।
बड़े बड़े संकट टल जाते है,
जब साथ हो श्याम हमारा,
हर विपदा पर भारी पड़ता,
श्री श्याम का एक जयकारा।
।। जय श्री श्याम।।
खाटू श्याम जी की शायरी
कई देवता इस दुनिया में हैं,
सब के रूप सुहाने हैं
खाटू में जो सजकर बैठे हैं,
हम बस उनके दीवाने हैं।
।। जय श्री श्याम।।
सबके मन की तू ही जाने,
कोई तेरे मन की ना जान पाये,
जो जान ले तेरे मन के फेरे
वो तुझको पा जाये।
।।जय श्री श्याम।।
तेरी दया ही तो है श्याम,
जिससे मेरा संसार सज रहा है।
तेरा ही तो दिया हुआ है श्याम,
जिससे मेरा परिवार पल रहा है।
।। जय श्री श्याम।।
हारे का सहारा है ये,
इससे ज्यादा कोई राज नहीं,
जिस के सिर पर हाथ हो इसका,
इससे महंगा कोई ताज नहीं।
।। जय श्री श्याम।।
मेरे बाबा मेरे श्याम रे,
भक्त तेरे बुलाए तुझे श्याम रे,
मेरे श्याम रे ओ मेरे बाबा,
दरबार में तेरी झाकी सजी है,
भक्तो को दर्श की आस लगी है,
अब तो दर्श दिखने आजा छोड के सारे काम रे,
भक्त तेरे बुलाए तुझे श्याम रे,
मेरे श्याम रे ओ मेरे बाबा।
।। जय श्री श्याम।।
तू बनकर विश्वास धड़कनों में समाया है,
मेरी आवाज बनकर कंठ में तूने ही मुझे बुलाया है,
मेरे खाटूवाले श्याम बाबा चरण लगा लो,
मुझे दुनिया ने ठुकराया है।
।। जय श्री श्याम।।
मेरे श्याम तुम पूछ लेना सुबह से,
ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है,
सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।
।। जय श्री श्याम।।
स्वर्ग का सपना छोड़ दो नर्क का डर छोड़ दो।
कौन जाने क्या पाप क्या पुण्य,
बस किसी का दिल न दुखे,
अपने स्वार्थ के लिये बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।
।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Shayari
कोई हार कर खुश रहता है,
कोई हरा कर खुश रहता है,
एक खाटू वाला है,
जो हारे को जिता कर खुश होता है।
।। जय श्री श्याम।।
कहते है लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं,
उनको क्या पता कि अपने श्याम का लाड़ला हूँ मैं।
।। जय श्री श्याम।।
माटी का शरीर तेरा,
एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,
ले शरण बाबा “श्याम” की,
तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।
।। जय श्री श्याम।।
दिल की हर तमन्ना पूरी करता,
ये हैं श्री श्याम धन लखदातार,
खाली कभी कोई ना जाता यहां से,
ऐसा श्री श्याम धनी का दरबार
।। जय श्री श्याम।।
जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो,
वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती।
।। जय श्री श्याम।।
ना मांगू मैं महल, ना बंगला ना कोठी,
जन्म मिले उस आंगन में,
जहां जले श्याम की ज्योति।
।। जय श्री श्याम।।
जब जब हूँ मैं बाबा हारा,
श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
श्याम तूने पार उतारा।
।। जय श्री श्याम।।
चन्दन हैं खाटू की माटी,
अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए,
बहुत बड़ी तकदीर।
।। जय श्री श्याम।।
खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 Line
हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा।
वो शरीर ही किस काम का,
जो नाम ना ले श्याम का।
श्याम में ही आस्था,
श्याम में ही विश्वास,
श्याम में ही शक्ति और
श्याम में ही है सारा संसार।
ना अमीरों की बात हैं,
ना गरीबों की बात हैं,
श्याम तेरे धाम की सेवा,
तो नसीबो की बात हैं।
रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी,
श्याम के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी।
कली को रंग मिला फूलों को निखार मिला,
बहुत खुश नसीब हूँ मैं,
जो मुझे श्याम का दरबार मिला।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या करदे क्षमा
सांवरे तू ही हमारी सरकार है।
दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा,
हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को।
Khatu Shyam ji Status in Hindi
मोर छड़ी और काली कमली
होठो पे मुस्कान है,
बिन मांगे जो भर देता झोली
ऐसा है हमारा श्याम।
।। जय श्री श्याम।।
तमन्ना हो श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।
।। जय श्री श्याम।।
दुनिया में एक गांव है,
जिसे सब कहते खाटूधाम,
उसी गांव में बैठे दुनिया चला रहा है,
जिन्हें सब कहते बाबा श्याम।
।। जय श्री खाटू श्याम बाबा की।।
ना जाने कैसा जादू हैं,
मेरे श्याम के दरबार का,
मैं जाता हूँ बिखर के,
और आता हूँ निखर के।
।। जय श्री श्याम।।
क्या जरूरत हैं घर से निकलने के
पहले मुहूर्त देखने की,
मेरे श्याम की सूरत देख लो
जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की।
।। जय श्री श्याम।।
जो शीश दान दे दे वो क्या नहीं दे सकता,
दिल से मांगो तो सब कुछ दे सकता,
प्रेम का भूखा है भावों का प्यासा है,
खाटू वाला श्याम मेरे बड़ा दिल वाला है।
।। जय श्री श्याम।।
मेरे दिन मेरी रात मेरे सवेरे मेरी शाम
मेरे पल पल मेरे क्षण क्षण
यूँ ही रहना मेरे साथ मेरे खाटू वाले बाबा
मैं जीत जाऊँगा जीवन का हर रण।
।।जय श्री श्याम।।
कर दिया हैं बेफिक्र तूने,
फिक्र अब मैं कैसे करूँ,,
फिक्र तो यह हैं कि तेरा शुक्र कैसे करूँ।
।। जय श्री श्याम।।
बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो,
जो उभरी हैं सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो,
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का हैं,
जो आखिर साथ जाना हैं,
असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
।। जय श्री श्याम।।
जब मुझे यकीन है कि,
कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि,
कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
।। जय श्री श्याम।।
सपनों की मंजिल पास नहीं होती,
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती,
सांवरे पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है,
जिसकी आस नहीं होती।
।। जय श्री श्याम।।
कोई जल्दी बनेगा कोई लेट बनेगा,
लेकिन मेरे श्याम का हर प्रेमी सेठ बनेगा।
।। जय जो सांवरिय सेठ की।।
हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं,
हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं,
दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे,
इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर,
तुमसे मिलने का इंतजार किया करते हैं।
।। जय श्री श्याम।।
श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा,
ये चाहत रंग दिखलाएगी,
प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल होती है,
ये श्याम से तुझे जरुर मिलाएगी।
।।जय श्री श्याम राधे राधे।।
ख्वाबों की सजी थी महफिल,
पर हसरत नीलाम हो गई।
तूने क्या एक नजर देखा सांवरे,
मेरी रूह तक गुलाम हो गई।
।। जय श्री श्याम।।
इसे भी पढ़े
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Khatu Shyam ji Ki Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन खाटू श्याम जी की शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप खाटू श्याम जी की शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।