150+ Kedarnath Shayari in Hindi | केदारनाथ शायरी हिंदी मे 2024

Kedarnath Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आजके ईस पोस्ट मे हम बाबा केदारनाथ के भक्तो को लिए Kedarnath Shayari in Hindi मे लेके आये है। आप महादेव के भक्त है, तो आजकी पोस्ट आपके लिए बहुतही ज्यादा खास होने वाली है।

दोस्तों भारत के उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है केदारनाथ धाम। हिमालय की चोटी और बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच भगवान शिव के इस मंदिर के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते है। केदारनाथ भारत में शिवजी का एक प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग है। ऐसा माना जाता है, की केदारनाथ मंदिर आजसे लगभग 1200 साल पहले बनाया गया था। इस मंदिर के आस पास की पहाड़ियों से 5 नदियां बहती है। जिनके नाम है,मंदाकिनी, मधुगंगा, चिरगंगा, सरस्वती और स्वरंदरी। सर्दियों के मौसम में यहाँ काफी ठण्ड होती है। जिस कारण कुछ समय के लिए दर्शन करने पर रोक लगा दी जाती है। और ठण्ड काम होते ही श्रद्धालु आने लगते हैं।

Kedarnath Shayari in Hindi

Kedarnath Shayari in Hindi

बाबा भोलेनाथ की कृपा जिन भक्तों पर होती है,
वही केदारनाथ जाते है,
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते है।

एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव।

मौसम सर्द और नजारा रात का,
साथ तेरा और सफर केदारनाथ का।

Kedarnath Shayari in Hindi

मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा,
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा।

जिंदगी की हर सुख और सारी ख्वाहिश एक तरफ
तेरे साथ केदारनाथ जाने की तमन्ना एक तरफ।

अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके,
जिसकी दुनिया दिवानी है जय भोलेनाथ।

Kedarnath Shayari in Hindi

जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,
जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे
उठाकर झोला अंजान राहो से,
तभी हम केदारनाथ जाएंगे।

जिंदगी बीत गई दो वक़्त की रोटी कमाने में,
बड़ी देर हो गई बाबा तेरे केदारधाम आने में।

केदारनाथ शायरी हिंदी मे 2024

Kedarnath Shayari in Hindi

चल चले मितवा वहाँ जहाँ स्वर्ग से हवा आती है,
जिस केदारनाथ की महिमा पूरी दुनिया गाती है।

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और बाबा-केदरनाथ को चाहने वाला निखर जाता है।

दोस्तों से केदारनाथ जाने की बात हो रही है,
मानों साक्षात भोले बाबा से मुलाक़ात हो रही है।

Kedarnath Shayari in Hindi

बाबा हृदय में तेरा वास हो,
दुःख-सुख में तेरा साथ हो,
जब आये आखिरी वक़्त
जुबां पर नाम केदारनाथ हो।

जिंदगी में एक ऐसा हमसफ़र खोज रहा हूँ,
उसी के साथ केदारनाथ जाने की सोच रहा हूँ।

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,
सारा खजाना छोड़ दिया,
बाबा-केदरनाथ के प्यार में
दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया।

Kedarnath Shayari in Hindi

बड़ा थका हारा हूँ अपनी गोद में सुला ले,
भोले बाबा मुझे भी केदारनाथ बुला ले।

वो खूबूसरत सफर होगा जिसमें परिवार साथ हो,
सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी
अगर मंजिल केदारनाथ हो।

केदारनाथ धाम पर शायरी

Kedarnath Shayari in Hindi

बाबा भोलेनाथ के दरबार
केदारनाथ में ऐसा ही होता है,
आसमान स्वयं झुककर बाबा की भक्ति करता है।

जब भी मेरा स्वर्ग देखने का मन होता है,
तो एक चक्कर मेरा केदारनाथ की ओर हो आता है।

जीवन के सारे पापों से मुक्ति का मार्ग अपना ले
केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग के
दर्शन का मन अपना बना ले।

आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में
गिरवी रखी हैं रातें केदारनाथ महादेव के
इंतजार में। जय बाबा केदारनाथ।

महक उठेगा मेरा चमन
केदारनाथ महादेव के दर्शन से।

सुबह-सुबह ले केदारनाथ महादेव का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।

खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है बाबा-केदरनाथ का।

तेरे एहसासों पर मेरा अख्तियार हो जाए हे भोलेनाथ,
केदारनाथ जाने का मेरा सपना साकार हो जाए।

Baba Kedarnath Shayari in Hindi

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर बाबा केदरनाथ का हाथ हो।

आँधी तूफान से वो डरते है,
जिनके मन में प्राण बसते है,
वो मौत देखकर भी हँसते है,
जिनके मन में #बाबा केदरनाथ बसते है।

केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै बाबा केदारनाथ का दीवाना।

एक मेरे बाबा केदरनाथ राजी रहे,
दुनिया तो वैसे भी किसी की नही है।

हम बाबा-केदरनाथ के दिवाने है,
तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है,
जहाँ शेर करते दंगल है।

मुश्किल तो मेरे भी हालत बड़े थे,
मै जीत गयीं क्योकि साथ मेरे महाकाल खड़े थे।

शुरुआत से समय के अंत तक,
एक बाबा केदरनाथ आप ही है जो साथ रहते है।

बहोत मतलबी लोग मिलें है जीवन में
पर मुझे मेरे बाबा केदरनाथ पर विश्वाश है।

केदारनाथ शायरी इन हिंदी

पहाड़ो की सफ़ेद चादर घिरा रहता है,
सच में केदारनाथ किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है।

महक उठेगा मेरा चमन केदारनाथ महादेव के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू बाबा केदारनाथ के दर्शन से।

हाथों की लकीरें अधूरी हो तो
किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती।

जब हृदय में प्रेम और भक्ति की स्वीकृति होती है,
तब केदारनाथ धाम में अध्यात्म की जागृति होती है।

भजन मंडली साथ हो केदारनाथ का नाम हो
डरने की कोई बात नही,
जब बाबा केदारनाथ पास हो।

एक तेरा ही साथ चाहिए महादेव,
कायनात किसने मांगी है।

जहाँ झरने भी बाबा भोलेनाथ का नाम लेकर बहते है
इस जहाँ के उस स्वर्ग को केदारनाथ धाम कहते है।

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
मेरे बाबा केदारनाथ की बदौलत है,
मेरे लिये तो मेरे केदारनाथ महादेव ही
मेरी सबसे बड़ी दौलत है।

Kedarnath Shayari Status Hindi

तमन्ना है मरने से पहले मुझे भी ये मंजर नसीब हो,
केदारनाथ की राहों से गुजरती हवा
मुझे भी मेहसूस हो।

ये केदारनाथ है जनाब यहां गुड मॉर्निंग से ज्यादा,
जय श्री महाकाल चलता है।

अभी तो बस भक्त हुएं है, महादेव के,
मंजिल तो केदारनाथ में ही मिलेगी।

इश्क , मोहब्बत और प्यार ये सब तो आम है,
केदारनाथ की तस्वीर से सुन्दर ना सुबह ना श्याम है।

अपनी कृपा की बरसात कर दो भोलेनाथ,
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊँ केदारनाथ।

एक बार केदारनाथ महादेव के दर्शन कर ले,
जिन्दगी सारी खुशी से गुज़र जाएगी।

उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है,
मंजिल की फिक्र में नही करता क्योंकि,
केदारनाथ महादेव का आशीर्वाद मेरे साथ में है।

हम बाबा केदरनाथ की भक्ति में
रात रात भर जागते हैं,
पर किसी के दुप्पटे के पीछे नही भागते है।

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Kedarnath Shayari in Hindi आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि केदारनाथ शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप केदारनाथ शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Share on:

Leave a Comment