Sanatan Dharma Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आपको यहाँ पर Sanatan Dharma Shayari in Hindi, सनातन धर्म पर शायरी मिल जाएगी।
दोस्तों सनातन धर्म दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म है। सनातन धर्म, ज्ञात रूप से लगभग 12000 वर्ष पुराना है। जबकि कुछ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म 90 हजार वर्ष पुराना है। सनातन का शाब्दिक अर्थ है, शाश्वत या ‘सदा बना रहने वाला’, यानी जिसका न आदि है न अन्त। सनातन धर्म जिसे हिन्दू धर्म अथवा वैदिक धर्म के नाम से भी जाना जाता है। और हमारे सभी ग्रंथो मे लिखा गया है, की सभी धर्मो की उत्पत्ति सनातन धर्म से हुई है। दोस्तों हम सभी हिन्दू सौभाग्यशाली है, क्यूंकि सत्य सनातन धर्म हमारा है।
Contents
Sanatan Dharma Shayari in Hindi
बुरा तो मैं तुम्हे लगूंगा ही,
क्योंकि सच्चा सनातनी हिंदू जो हूँ।
सनातन भी वो है जनाब जिसे कभी
कोई नही मिटा सकता।
घमंड पैसों का नहीं साहब
कट्टर सनातनी होने का हैं।
माथे पर तिलक सनातनियो की शान है,
माथे पर तिलक सनातन धर्म की पहचाना है।
सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दु,
में एक कट्टर सनातनी हूं यह तुम को भी बता दु।
राज तिलक की करो तैयारी,
आ रहे है भगवाधारी।
कुछ लोगो की सोच ही Rong है,
सनातन धर्म हमेशा से Strong है।
मैं हिन्दुत्व कहूँगा तुम हिन्दुस्तान समझ लेना।
सनातन धर्म पर शायरी
हिंदुस्तान में रहना होगा
जय सियाराम कहना होगा।
एक ही नारा एक ही नाम
जय श्रीराम जय श्रीराम।
खून अपना गरम है,
क्योंकि हिन्दू अपना धर्म है।
घर वालो को गुरूर है,
उनका हिन्दू बेटा प्यार मोहब्बत से दूर है।
मेरा हृदय हिन्दूत्व से भरा हुआ है,
इसी में मेरी शक्ति है।
जिसको भगवा से प्यार नहीं,
वो भड़वा मेरा यार नहीं।
मैं हिन्दू हूँ, मेरी पहचान है इसी में।
आत्मा का संबंध परमात्मा से है,
और मैं हिन्दू होकर इसे मानता हूँ।
Sanatan Dharma Shayari
हिन्दू होना भाग्य हैं,
पर कट्टर सनातनी होना सौभाग्य हैं।
हिन्दू हूँ, इस पवित्र भूमि का गर्व हूँ,
भगवान की भक्ति में रत्त हूँ।
सत्य की ओर चलना ही,
सनातन धर्म का मार्ग है।
कट्टर हिन्दू तो मैं पहले से ही हूँ,
अब मुझे कट्टर देशभक्त बनना हैं।
शांति और समृद्धि का अनुभव
सनातन धर्म की आधारशिला है।
ना मुझे नाम चाहिये ना ही मुझे ईनाम चाहिए,
मुझे तो बस भगवा से सजा पूरा हिन्दुस्तान चाहिये।
हम भी नजर शेर जैसी रखते है,
क्योंकि सनातन के शेर हैं हम।
तुम जितना मुझसे टकराओगे,
मैं उतना कट्टर सनातनी होता जाऊंगा।
Sanatan Dharm Ke Liye Shayari
बात ऐसी है असल में दुनिया का
सर्व श्रेष्ठ व प्राचीनतम सनातन है असल में।
हम हिंदू हैं तान के सीना चलते हैं,
यह हिंदुस्तान है हिंदू शेर ही यहां पलते हैं।
ना भावनाओं से ना संविधान से,
देश चलेगा तो सिर्फ गीता पुराण से।
भगवा ध्वज हवा से नही,
रामभक्तों की जयकारों से लहराता है।
बराबरी सबके साथ करो,
पर सनातन के साथ नही,
क्योंकि सनातन का ना तो उदय है ना ही अंत है।
मुहर्रम में महादेव बसें रमज़ान में राम
संपूर्ण राष्ट्र में भगवा बसे ऐसा हो मेरा हिंदुस्तान।
सोए हर शख्स को,जगा रहा हूँ,
हिन्दू धर्म की श्रेष्ठता सब को बता रहा हूँ।
उस मुकाम पे हिंदुओं का चिराग जलता है,
जहाँ पहुँच के हवाओ का दम निकलता है।
सनातन धर्म पर शायरी 2 Line
घर घर भगवा छाएगा राम राज फिर आएगा,
एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम।
जो हिन्दू शिव और राम का नहीं,
वह किसी काम का नहीं।
मैं भगवान श्री राम का नाम लिखूंगा,
आप लोग मुझे कट्टर हिन्दू समझ लेना।
नाम मिटाने की औकात,
नही ओर चले है सनातन को मिटाने।
ना भावनाओं से ना संविधान से,
देश चलेगा तो सिर्फ गीता पुराण से।
जलना जलाना ये सब फ़िज़ूल है।
सब का साथ सबका विकास
यह सच्चे हिंदुओं का उसूल है।
जिसने देखा भगवा का अंदाज़ वो सदमे में है,
तभी तो पूरी दुनियाँ श्री राम के कदमों में है।
मंदिर, जनेऊ, टीका ही हैं सर्वोपरि,
रोजा पार्टी वाले भी बोल रहे हरि हरि।
सनातन धर्म पर शायरी Attitude
हमारा हिंन्दु धर्म हमको आतंकवादी नही,
बल्की ”बाहुबली” बना देता हैं।
हर हर महादेव
भूल मत प्रतेक हिन्दू शेर है
कुछ और नही बस सनातनियो के दहाड़ने की देर है।
खून अपना गरम है,
क्योंकि हिन्दू अपना धर्म है।
खून अपना गरम है,
क्योंकि हिन्दू अपना धर्म है।
हिन्दुत्व धरा का धर्म है,भगवा नही झुकेगा,
काफिला शेरो का है कुत्तों से नही रुकेगा।
हमारी तकदीर से जलना छोड़ दो,
हम घर से दवा नहीं,
हम सनातनी श्री राम की दुआ लेकर निकलते है।
पानी अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो विनाश,
और हिन्दू अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो सर्वनाश।
वीर प्रसूता वसुंधरा का गूँज उठा जो नारा हैं,
कहो गर्व से हम हिन्दू हैं हिन्दुस्तान हमारा हैं।
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Sanatan Dharma Shayari in Hindi आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन सनातन धर्म पर शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप सनातन धर्म शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।