Rajput Shayari :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आज हम राजपूतो के लिए सबसे बेस्ट Rajput Shayari लेके आये है। आप राजपूत शायरी सर्च कर रहे है, तो आप एकदम सही साइट पर आये है। आपको यहाँ पर खतरनाक राजपूत शायरी मिल जाएगी। तो आप ईस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े।
दोस्तों राजपूत एक संस्कृत शब्द है। जो राज-पुत्र से लिया गया है, जिसका अर्थ है “एक सम्राट का पुत्र”। राजपूतों को उनके साहस, वफादारी और राजशाही के लिए जाने जाते है। वे योद्धा थे, जो युद्धों में लड़ते थे और शासन की जिम्मेदारियों का निरीक्षण करते थे। राजस्थान का एक भी जिला मुगलों के नाम पर नहीं हैं। हिन्दूओं में राजपूत सर्वाधिक शक्तिशाली हुआ करतें थे। भारत में अनेक जिले हैं जो मुगलों के नाम पर हैं। लेकिन राजस्थान के किसी भी जिले का नाम मुगलों के नाम पर नहीं है। क्यूंकि राजपूतो ने अपने जान की बाजी लगाकर अपने राज्य की और राज्य के लोगो की रक्षा की थी।
Contents
Rajput Shayari
हमको मिटा सके ना कोई ये ज़माने में दम नहीं,
क्योंकि ज़माना हम से है हम ज़माने से नहीं।
रखते हैं मूछों को ताव देकर,
यारी निभाते हैं जान देकर,
ख़ौफ़ खाती है दुनिया हमसे,
क्योंकि हम जीते हैं शेरों की दहाड़ लेकर।
पानी अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो विनाश,
और राजपूत अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो सर्वनाश।
पंगा लेना गोली की रफ़्तार से,
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से।
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है।
राजपूत से दोस्ती कर लो तो जन्नत मिल जाएगी,
मगर दुश्मनी की तो छिपने के लिए,
पूरी दुनिया कम पड जाएगी।
शेर और राजपूत अपनी अकड़ और
असूलों पर जीते है।
राजपूत की जूती और
राजपूत के दुश्मनो में कुछ भी फर्क नहीं है,
क्योंकि जूती और दुश्मन दोनों
राजपूत के पैरों नीचे ही रखते हैं।
राजपूत शायरी हिंदी में
सुन भाई राजपूत है, जितनी तेरी औकात है।
उससे कहीं ज्यादा अच्छे हमारी मूंछ के बाल है।
आँखे न दिखा हमको,
हम वो राजपूत है जो
आँखे निकाल लिया करते है।
इतिहास गवाह है कि,
नेताओं की कुर्सी जनता ने बनाई,
मगर राजपूतों की राजगद्दी उनकी वीरता ने बनाई।
तेरी अकड़ मेरे पैर की धूल
हम राजपूत हैं बेटा ये मत भूल।
जात का हूँ राजपूत में ना राग द्वेष रखता हूँ,
जे छेड़ गा तू मने तो चीर फाड के धर दूँगा।
मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा तैयार,
दुश्मनों को परास्त करने में हम सदा हाजिर,
राजपूत हैं हम, डरते नहीं किसी से,
अपनी वीरता का परिचय देंगे हर पल।
नाम हर किसी का चल सकता है,
बस चलाने का दम होना चाहिये।
यूँ हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं,
ये राजपूत का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं।
Rajput Shayari in Hindi
राजपूत हूँ, राजपूती शान रखता हुँ,
बाहर से शांत हुँ, पर अंदर से तूफान रखता हुँ।
खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं,
हम तो ग़म में भी नवाब की तरह जीते है।
राजपूतो की ताकत का अंदाजा जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है।
अपनी औकात में रहना
सीख लो दुनिया वालों
वरना जो हमारी आँख में खटकते है,
वो शमशान में भटकते है।
हमारी गुस्ताखी की हद मत पूछ,
हम राजपूत है,
जमीं पर पैर रखकर आसमान कुचल देते है।
खून में है मेवाड़ का गौरव वीरता का इतिहास,
राजपूत वंश का नाम है शौर्य त्याग और विश्वास।
वतन पे हो कुर्बानी, ये है राजपूत का धर्म,
शेर का दिल वाणी मीठी ये अपना येही कर्म।
ठण्ड उनको लगती है,
जिनके कर्मो में दाग है,
हम तो राजपूत हैं,
हमारे खून में भी आग है।
खतरनाक राजपूत शायरी 2024
ताजमहल अगर प्रेम की निशानी है,
तो गढ़ चित्तोड़ उसके बाप की कहानी है।
वो बन्दूक ही क्या जो खड़के नहीं,
और वो राजपूत ही क्या जो
किसी की आँखों में रड़के नहीं।
ये जूनून तो राजपूत के खून में होता है,
जो सिर गर्दन से अलग होने के बावजूद में लड़ता है।
जंगल में छाती चौड़ी करके शेर चलता है,
और इस दुनिया में
छाती चौड़ी करके राजपूत चलता है।
वो तो महोब्बत करते थे तुमसे,
वरना तेरे बाप में भी इतनी हिम्मत नहीं,
जो इस राजपूत को धोखा दे दे।
राजपूत की मूछ और शेर की पूछ,
जब हिलती है तो कयामत आ जाती है।
जिस शहर में तुम्हें मकान कम
और शमशान ज्यादा मिलें
समझ लेना वहां किसी ने राजपूत से
आँख मिलाने की जुर्रत की है।
बाप के सामने अयाशी और
राजपूत के समने बदमाशी,
बेटा भूल कर भी मत करिओ।
Rajput Shayari Attitude
माना की तेरी एक आवाज से भीड़ हो जाती है,
लेकिन हम भी राजपूत है,
हमारी एक ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती है।
हम मचलते हैं तो तूफ़ान मचल जाते हैं,
हम बदलते हैं तो इतिहास बदल जाते हैं।
अपना Attitude उस Revolver की तरह है,
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है।
जब शान हो राजपूतों वाली,
तो नशा शराब में नही,
बापू की Personality में होता है।
जंगल में जब शेर चैन की नींद सोता है,
तो कुत्तों को गलतफेमी हो जाती है,
कि इस जंगल में अपना राज है।
राजपूतों की रगों में वो खून दौड़ता है,
जिसकी एक बूंद यदि तेजाब पे गिर जाये,
तो तेजाब जल जाये।
जब तक माथे पर लाल रंग नहीं लगता,
तब तक राजपूत किसी को तंग नहीं करता,
सर चढ़ जाती है ये दुनिया भूल जाती है,
के राजपूत की तलवार को कभी जंग नहीं लगता।
दिल में जूनून और आग जैसी जवानी चाहिये,
हम राजपूतों को तो दुश्मन भी खानदानी चाहिये।
Rajput Shayari 2 Line
राजपूत हूँ सिंगल हूँ और स्मार्ट भी हूँ.
और क्या चाहिए अब।
जबतक हमारे शिर पर माँ भवानी की रहमत रहेगी,
तबतक हर बंदे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी।
अपने हाथों में अपना मान रखते है,
बोलकर नहीं अपने काम से अपनी पहचान रखते है।
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम राजपूत है जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते।
हम जहाँ भी जाते हैं हमारे स्वागत मे,
फुल माला कम धारा 144 ज्यादा लगाई जाती है।
राजपूत के तेवर का पैमाना नाप सकें,
तेरी औकात के थर्मोमीटर में इतनी डिग्री ही कहा।
हथियार ना दिखाना हमको गलती से भी,
सदियों से हथियार राजपूतों के वफादार रहे है।
अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते,
लोग चेहरा देख कर ही कह देते है, ठाकुर आये है।
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Rajput Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन राजपूत शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप राजपूत शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।