400+ Dard Bhari Shayari | 2024 की सबसे दर्द भरी शायरी

Dard Bhari Shayari :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आज हम आपके लिए लेके आये है, Dard Bhari Shayari, सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी मे। जो आपके मन और दिल के दर्द को बया करती है। आप दर्द भरी शायरी की मदद से अपने दिल के दर्द को कम कर सकते है। और आप दर्द भरी शायरी को अपने सभी दोस्तों भेज कर अपने दर्द बाट सकते है।

दोस्तों दुनिया मे दर्द बहुत प्रकार के होते है। किसी को गर्लफ्रेंड का दर्द, किसी को रिश्तों का दर्द, किसी को प्यार का दर्द। दर्द भरी शायरी आपके मन की भावनाओं को व्यक्त करती है। आप दुःखी है, तो आप ईस शायरी की मदद से अपने दर्द को बया कर सकते है। क्यूंकि दोस्तों दर्द बाटनेसे कम होता है। आप यहाँ से अपने पसंद शायरी को चुनकर अपने दोस्तों को भेज सकते है।

Dard Bhari Shayari

Dard Bhari Shayari

मत देखो मेरी आँखे में बिलकुल खाली हैं दोस्त,
चंद खुवाब थे जिन्हे अभी दफ़ना के आया।

दुनिया भर के रिश्ते निभाते निभाते,
वो मेरा साथ निभाना भूल गए।

क्या हुआ अगर वो मेरा दिल तोड़ कर चले गए,
आखिर आज तक भी वो मेरे दिल में तो हैं।

Dard Bhari Shayari

दिल टूट जाता भरोषा टूट जाता तो
मै तुम्हे फिरसे मन लेता,
मेरी वो उम्मीद टूट गयी है
जो मैंने तुमसे बाँधी थी।

मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे,
उसकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा न कसूर तेरा था
न गलती उसकी थी,
मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी।

बेवफाई का हुनर ज़माने को शिखाया है,
उसने उदास बस्ती में आइना लगाया है।

Dard Bhari Shayari

ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।

ये मोहब्बत किसी रोज़गार की तरह है,
इनमे रोने वालों की संख्या हमेशा ज्यादा होंगी।

सबसे दर्द भरी शायरी

जानता था के बिछड़ोगे पर इतना गम नहीं होता,
मौत से पहले ही बिछड़ना मोत से कम नहीं होता।

Dard Bhari Shayari

मै बोलते बोलते चुप हो जाता हूँ अक्सर,
पता नहीं क्यों तुम्हारी याद
मुझे खामोश कर देती है।

हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी,
और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए।

रह जाएगी दिल में एक कसक सारी उम्र,
रह जाएगी ज़िन्दगी में तेरी कमी सारी उम्र,
कट तो जायेगा यह ज़िन्दगी का सफर लेकिन
रह जाएगी ख्वाहिश तुझे पाने की सारी उम्र।

Dard Bhari Shayari

जुबान खामोश और आँखों में नमी होगी,
यही बस मेरी दास्तान ए ज़िंदगी होगी,
भरने को तो हर ज़ख्म भर जायेगा लेकिन,
कैसे भरेगी वो जगह जहाँ तेरी कमी होगी।

मोहब्बत में कुछ ऐसे खो गए हम,
बन के धुआँ उड़ने की कोशिश में,
अपनी ही राख में सिमट गए हम।

इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म , इज्जत खत्म।

Dard Bhari Shayari

दिल टूटा तो एक आवाज़ आई,
मिट्टी के खिलौने की तरह हम बिखर गए,
चीर के निकला दिल से ये दर्द का धुआं,
बिन बोले, बिन आँसू हम तर-बतर गए।

रुलाने वाली दर्द भरी शायरी

इंसान की बड़ी अजीब फितरत हैं
मरे हुए पर रोता है,
और जिंदा को रुलाता है।

तुमने कुछ इतना अकेला कर दिया है मुझे,
के मै अपने आप से भी खफा रहने लगा हूँ।

Dard Bhari Shayari

तू एक घर के टूटने का न अफ़सोस कर ऐ दोस्त,
यहाँ तो बस्तिया उजड़ी हैं दिल्लगी करके।

लोग हस्ते हैं मोहब्बत के मारो पर,
पर ये कोई नहीं सोचता कि
उसके साथ मुहब्बत भी मर गयी।

जो कहते हैं प्यार अगर
सच्चा होता तो कभी बिछडते नहीं,
उन्हें बता देना प्यार सच्चा था
मगर बिछड़ना मज़बूरी थी।

Dard Bhari Shayari

जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार किया करते हैं न,
एक दिन उसी को मुस्कुरा कर
छोड़ना पड़े तो बोहोत दुःख होता है।

मत किया कर किसी पर भी भरोषा ऐ दिल,
लोग खंज़र लिए फिरते इन फूल से हाथो में।

लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है,
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर,
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है।

जिंदगी की दर्द भरी शायरी

Dard Bhari Shayari

रोशनी आँखों से चली जाती तो फिर भी जी लेते,
तुम गए ज़िन्दगी से तो मेरी बेनाई खो गयी है।

वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।

हे खुदा उम्र चाहे मेरी कम लिखना पर,
जितनी लिखना उसके साथ लिखना।

Dard Bhari Shayari

उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं,
शिद्दत से चाहने वाले को।

कुर्बान हो जाऊँ उस दर्द पर,
जिसका इलाज़ सिर्फ तुम हो।

ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है,
बस वो निशान चला गया,
इश्क तो आज भी बेपनाह है,
बस वो इंसान चला गया।

वक़्त की आग में पत्थर भी पिघल जाते हैं,
हसीं लम्हे टूटकर अश्कों में बह जाते हैं,
कोई साथ नहीं देगा इस ज़िंदगी में हमारा,
क्यूंकि वक़्त के साथ इंसान बदल जाते हैं।

तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी,
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

टूटे हुए सपनो और छूटे हुए,
अपनोने मार दिया वरना,
खुशी खुद हमसे मुस्कूराना
सिखने आया करती थी।

ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमे कोई बुराई थी,
बस नसीब का खेल है,
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी,
हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या,
आँखों का पानी।

इसे इत्तेफाक समझो या दर्दनाक हकीकत,
आँख जब भी नम हुई,
वजह कोई अपना ही निकला।

मैं तुमसे अब कुछ नहीं माँगता ए ख़ुदा,
तेरी देकर छीन लेने की आदत मुझे मंज़ूर नहीं।

अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से,
मै टूट कर बिखर गया तेरे ख्याल से।

दिल मेरा जो अगर रोया न होता,
हमने भी आँखों को भिगोया न होता,
दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को,
ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता।

सच जान लो अलग होने से पहले,
सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले,
सोच लेना मुझे भुलने से पहले,
रोई है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले।

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला।

तेरी याद में हर रात उदास रहती है,
चाँदनी भी जैसे दर्द में लिपटी रहती है,
तू नहीं है तो कुछ भी नहीं है बाकी,
ये खाली खाली सी रातें बस गवाह रहती हैं।

जब बेवफा न था महबूब मेरा,
मुझे इश्क से नशा था,
जब से दिखाई बेवफाई उसने,
कसम से नशे से इश्क हो गया।

कैसे कहूँ कि तेरी याद नहीं आती,
जब भी आती है, बिना आवाज़ के रुलाती है,
खाली पन्नों पे नाम तेरा बार-बार लिखता हूँ,
फिर भी कहने को दिल ये तरस जाता है।

अनजाने में ही सही,
एक नेक काम करते रहे,
उनको करते रहे आबाद,
खुद को बर्बाद करते रहे।

वही इंसान ही आपको कभी कभी रुला देता है,
जिसकी खुशी के लिए आप कुछ भी कर सकते हो।

आंखों में अश्कों का समंदर लिए बैठा हैं
दिल में दर्द का बवंडर लिए बैठा हैं।

दिल तोड़ने का हुनर उनको ही मुबारक हो,
रब करे उनका यह कारोबार
इसी तरह चलता रहे।

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

मोहब्बत की राहों में ये जो बेवफाई मिली है,
इसे भी हम अपनी तकदीर मान बैठे हैं,
उनकी यादें और उनकी बातें ही सही,
अपने दर्द को भी हम नसीब समझ बैठे हैं।

आंसू से पलके भींगा लेता था,
याद तेरी आती थी तो रो लेता था,
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर,
हर बार ये फैसला बदल लेता था।

तेरी यादों का सिलसिला भी क्या अजीब है,
जितना भुलाने की कोशिश करता हूँ,
उतना ही याद आते हैं,
तेरा नाम लबों पे आते ही आँखें भर आती हैं,
ये दिल टूटने का दर्द सहने की क्षमता खो बैठे है।

टूटे हुए ख्वाबों के मंजर बहुत हैं,
इन हसीन आँखों में गम के असर बहुत हैं,
जिसे चाहा था खुदा से भी ज्यादा,
आज उसी की यादों के सिलसिले बहुत हैं।

दर्द को दर्द से न देखो, दर्द को भी दर्द होता है,
दर्द को ज़रूरत है दोस्त की,
आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है।

दिल को हमसे चुराया आपने,
दूर होकर भी अपना बनाया आपने,
कभी भूल नहीं पायेंगे हम आपको,
क्योंकि याद रखना भी तो सिखाया आपने।

जब दर्द और दीवारें एक साथ बढ़ी,
उस पार तुम थे और इस पार हम।
खुद से पूछता हूँ मैं बार-बार,
क्या खता हुई कि मोहब्बत में हार गए हम।

वो नज़रों से दूर हो गये तो क्या हुआ,
दिल के आईने में रोज नज़र आते हैं,
ये दिल तोड़ने वाले भी क्या याद करते होंगे,
हम जिन्हें अक्सर अपने ख्वाबों में बसाते हैं।

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

यूँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं,
अपना ले मुझे गमों से चूर हूँ मैं,
तू छोड़ गई हो गया मैं पागल,
और लोग कहते है बड़ा मगरूर हूँ मैं।

थोड़ा इंतजार कर ए दिल तुझे खोने वाले को
एक दिन तेरी कमी का एहसास जरूर होगा।

रूठी रूठी जिंदगी रूठे रूठे लोग
जिंदगी में मिले मुझको बस मतलबी लोग।

आजकल उसे मेरी कमी सताती नहीं है,
लगता है मेरी जगह किसी और को मिलने लगी है।

मैं राजी हूं तेरे हर फैसले से खुदा
मगर मेरा दिल तरसा है उसे पाने के लिए।

खेल गई थी जो मेरे मासूम जज्बात से,
दर्द तन्हाई और याद उठा लाया हूँ,
आज उसकी बारात से।

क्या कहीं अब कुछ कहा भी नहीं जाता
उसने छोड़ा भी ऐसे मोड़ पर
कि दर्द सहा नहीं जाता।

याद आती है तो ज़रा खो जाते हैं,
आँसू आँखों मे उतार आए तो रो जाते हैं,
नींद तो आती नही आँखो में,
लेकिन ख्वाब में आप आओगे सोचकर सो जाते हैं।

रिश्तों की दर्द भरी शायरी

रिश्तें निभाना हर किसी के बस की बात नहीं,
अपना दिल दुखाना पड़ता है,
किसी और की ख़ुशी के लिए।

सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं।

माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी।

कभी अपनों को भूलाना ना आया,
किसी के दिल को दुखाना ना आया,
दुसरो की याद में तड़फन्ना तो सिख लिया,
अपनी यादो में किसी को तड़फ़ाना ना आया।

तू दिल के करीब होकर भी दूर है,
दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,
तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,
ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।

सांस थम जाती है पर जान नही जाती,
दर्द होता है पर आवाज नही आती,
अजीब लोग हैं इस जमाने में,
हम भूल नही पाते और किसी को याद नही आती।

किसी के दिल से खेलना कोई हमसे सीखे,
दिल टूटना और बिखरना कोई हमसे सीखे,
जिसे चाहा था जिंदगी से भी ज्यादा,
वो ही दिल तोड़ना कोई हमसे सीखे।

हमने तो चाहा था कि चाहतों में चिराग जलाएं,
पर ये क्या जानें कि दर्द भी तो राहतें ले जाएं,
बिछड़ के तुमसे जाना, दर्द की कोई हद नहीं,
अश्क बहते हैं आँखों से, मगर लब सिल जाएं।

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Dard Bhari Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। और आपको दर्द भरी शायरी पढ़कर अच्छा लगा होगा। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन दर्द भरी शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप दर्द भरी शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Share on:

Leave a Comment