Love Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आज हम आपके लिए सबसे बेस्ट Love Shayari in Hindi, लव शायरी हिंदी में लेके आये है। जो आपके दिल को छूने वाली शायरी है। आपको यहाँ पर Love Shayari 2 Line in Hindi, Beautiful Love Shayari, Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend, True Love Shayari in Hindi, हिंदी में लव शायरी मिल जाएगी।
दोस्तों प्यार की बात करेतो प्यार एक पवित्र अटूट बंधन होता है। जो शरीर से नहीं आत्मा से होता है। और सच्चे दिल से होता है। प्यार मे तो दो दिल और एक जान होती है। प्यार अमीरी, गरीबी से नहीं होता, प्यार तो दिल से होता है। आपको भी किसी से प्यार हुवा है, और आप लव शायरी की मदद से उसे अपने मन और अपने दिल की बात बताना चाहते है। अपने प्यार का इजहार करना चाहते है, तो आप लव शायरी की मदद से कर सकते है। लव शायरी आपकी दिल की भावनाओं को व्यक्त करती है। आप लव शायरी से अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को अपने दिल की बात बता सकते है। हमने ईस पोस्ट मे प्यार से भरपूर लव शायरिया लिखी है। जो आपके अंदर के प्यार को बाहर लाती है, लब पे लाती है। तो आप ईस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े।
Contents
- 1 Best Love Shayari in Hindi
- 2 लव शायरी हिंदी में
- 3 Love Shayari 2 Line in Hindi
- 4 लव शायरी नई 2024
- 5 Beautiful Love Shayari Hindi
- 6 Love Shayari in Hindi for Girlfriend
- 7 True Love Shayari in Hindi
- 8 हिंदी में लव शायरी
- 9 टॉप लव शायरी
- 10 Romantic Love Shayari
- 11 Love Shayari in Hindi for Boyfriend
- 12 Love शायरी इन हिंदी
Best Love Shayari in Hindi
इश्क में तेरा यकीन बन जाऊं,
दर्द में तेरा सुकूं, तुम रखो कदम जहाँ,
खुदा करे मैं वो जमीं बन जाऊं।
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी,
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है।
आज फिर उसने मुस्कुराके देखा मेरी तरफ,
और में फिर से दीवाना हो गया।
इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले।
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए।
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नहीं।
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है।
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।
लव शायरी हिंदी में
मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है।
एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है।
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना।
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे।
खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है।
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास
हमारी चाहत का दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।
आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नही देते।
ये इश्क़ है मेरी जान ,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा।
Love Shayari 2 Line in Hindi
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बातें होती है।
लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम।
जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
छोटी सी बात है ,
मेरी हर ख़ुशी तेरे साथ है।
ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।
अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।
लव शायरी नई 2024
मैं बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना।
उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे।
तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है।
हम जब नींद में हों,
इन आँखों पर अपने लब रख देना,
यक़ीं आ जायेगा कि,
पलकों तले भी दिल धड़कता है।
अभी तो कुछ अल्फाजों में समेटा है तुझे मैंने,
अभी तो मेरी किताबो में तेरी तस्वीर बाकी है।
Beautiful Love Shayari Hindi
इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है,
मैं हूँ, तुम हो और कुछ की ज़रुरत क्या है।
प्रेम में डूबा हुआ ह्रदय उतना ही पवित्र है,
जितना गंगा जल में डूबा हुआ कलश।
वो मोहब्बत झुटी कैसे हो सकती है,
जो शुरू ही दूरियो से हुई हो।
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को।
ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें।
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं।
जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा।
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती,
अगर आपकी दिल जीतने की
अदा इतनी प्यारी ना होती।
रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस हमारा हो।
Love Shayari in Hindi for Girlfriend
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी,
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है।
गुस्सा करने के बाद भी Care करना,
यही तो होता है सच्चा प्यार।
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना,
मेरी आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम।
कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा कि,
दीवानगी की हद को पार कर दूं।
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं, मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं अगर तेरी इजाज़त है।
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते,
जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं।
इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता चलता है,
मोहब्बत कितनी गहरी है।
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से उजाले,
में सवेरा हो जाऊं,
बस जाओ मुझ में रूह बनकर,
में सुनहरा हो जाऊं।
मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है।
True Love Shayari in Hindi
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
चांद जैसी है वो इंतजार बहुत कराती है,
पर उसके आते ही मेरे आसमान की,
रौनक बढ़ जाती है।
अरब वाली दुनियाँ में,
एक तुमसे ही तो इश्क़ है।
तलब ये है कि मैं सर रखूँ तेरे सीने पर और,
तमन्ना ये कि मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी।
चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो,
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
साड़ी के पल्लू को कमर में यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही, दिल हमारा लचक जाता हैं।
आज फिर किसी ने देखा हमे मोहब्बत भरी निगाहों से,
आज फिर हमने तुम्हारी खातिर नजरे झुका ली।
कुछ अलग ही प्रेम था उनके और मेरे बीच,
उनकी तरफ से अंत हो गया,
मेरी तरफ से अनंत हो गया।
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे।
हिंदी में लव शायरी
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए,
हमें भी नही पता चला कब हम तेरे हो गए।
एक तुम ही हो जिसका Message या Call,
नहीं आने पर हमें घबराहट महसूस होती है,
उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है तुम्हारी,
जब मेरी तुमसे बात नहीं होती।
तुम्हारा तो पता नहीं लेकिन मेरा दिल,
बहोत तरसता बात करने के लिए।
लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम से कि,
जिसने तुम्हें देखा भी नही उसने भी
तेरी तारीफ कर दी।
होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते।
हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।
तेरी चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन,
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।
जादू वो लफ़्ज़ लफ़्ज़ से करता चला गया,
मीठा सा नश्तर दिल में उतरता चला गया।
टॉप लव शायरी
दिल में प्यार होठों पर इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।
जी भर के देखना है तुम्हें, ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो ऐसी मुलाकात करनी है।
मेरी ख्वाहिश है ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई सुकून चाहता है।
ऐसा नहीं के तेरे बाद कोई नजर नहीं आता,
सच तो ये है की तेरे बाद किसी को
देखने की तमन्ना ही नहीं है।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।
टाइम लगेगा तो भी चलेगा,
लेकिन Wait तो हम आपका ही करेंगे।
गिले भी हैं तुझसे,शिकायतें भी हजार हैं,
फिर भी जाने क्यों, मुझे तुझसे ही प्यार है।
मैने तो यूं ही राख में फेरी थी उंगलियां,
देखा जो गोर से तेरी तस्वीर बन गई।
कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नही पाते।
Romantic Love Shayari
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो,
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।
हम से न हो सकेगी मोहब्बत की नुमाइश,
बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम।
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा
मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
हमेशा के लिए रख लो ना पास मुझे अपने,
कोई पूछे तो बता देना किरायेदार है दिल का।
टपकती है निगाहों से झलकती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है की पहचानी नहीं जाती।
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
मेरी इबादत का कोई वक्त मुकर्रर नही होता,
तुम ख्यालों में आते हो हम सजदे में बैठ जाते हैं।
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।
Love Shayari in Hindi for Boyfriend
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से क्योंकि,
अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।
मेरे सीने में एक दिल है,
उस दिल की धड़कन हो तुम।
वक्त कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी।
क्या क्या तेरे नाम लिखूं,
दिल लिखूं की जान लिखूं,
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से,
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं।
चाहत बन गए हो तुम कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना।
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें।
Love शायरी इन हिंदी
एक शख्स मेरे दिल की जिद है,
ना उस जैसा कोई चाहिए,
ना उसके सिवा कोई चाहिए,
बस वही चाहिए।
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो।
ये जरुरी तो नहीं कि तेरी ख़ास रहूँ मैं,
बस महफूज़ रहे तू, ताउम्र तेरे आसपास रहूँ मैं।
उनका कोई जवाब ना आए तो क्या करे,
दिल बार बार उनको ही चाहे तो क्या करें।
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।
हर किसी के लिए नही तरशते हम,
एक ही शख्स है जिसे हम बेइंतहां प्यार करते है।
तुमसे सच्ची मोहब्बत है जान,
वरना ये दिल सबको देख कर नही धड़कता।
उससे इतना ज्यादा प्यार हो गया है की,
हर जगह अब बस वही दिखाई देते है।
इसे भी पढ़े
- अलोन शायरी
- सिंगल लाइफ पर शायरी
- प्यार भरी शायरी
- गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी
- सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Love Shayari in Hindi आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन लव शायरी हिंदी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप लव शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।