650+ सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी | Dosti Shayari in Hindi 2024

Dosti Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आजके पोस्ट मे हम सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी मे लेके आये है। आपको यहाँ पर दोस्तों के लिए शायरी, बेस्ट फ्रेंड शायरी, सच्ची दोस्ती शायरी मिल जाएगी।

दोस्तों दोस्ती की बात करें तो दोस्ती एक अटूट रिश्ता होता है। जो हमे विश्वास, ताकत और भरोसा दिलाती है। जब आप किसी मुसीबत मे होते है, जब आप किसी तकलीफ से गुजर रहे होते है। तो एक दोस्त ही आपके काम आता है। दोस्ती की एक कहावत है, की दोस्त ऐसा चाहिए जो ढाल सरिफा होय, सुख़ मे पीछे पड़ा रहे और दुःख मे आगे होय। इसका मतलब है, की एक सच्चा दोस्त ही ऐसा होता है जो आपके अच्छे समय मे आपके पीछे खड़ा होता है। आपकी ख़ुशी देखके ख़ुश होता है। और जब आपपे कोई मुसीबत आती है, तो वो ढाल बनके आपकी रक्षा करता है। आपकी बुरे वक्त मे हमेशा आपके आगे खड़ा रहता है।
और यह काम सिर्फ एक अच्छा दोस्त ही कर सकता है, दूसरा कोई नहीं कर सकता।

Best Dosti Shayari in Hindi

Dosti Shayari in Hindi

सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में,
न किसी के कदमों में।

दोस्ती से कीमती कोइ जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती।

फूलों-सा ताज़ा रहता है समां मेरा,
जब मिल जाता है ए-दोस्त साथ तेरा।

Dosti Shayari in Hindi

किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना।

मजिलों से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की,
एक दोस्त भी है तेरा ये भूल न जाना।

दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा,
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा,
दोस्ती से मैंने बस यही सीखा है,
खुद से पहले मैं तेरे लिए दुआ करूँगा।

Dosti Shayari in Hindi

नाम छोटा है मगर दील बड़ा रखता हूँ,
पैसों से इतना अमीर नही,
मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हूँ।

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
मेहसूस तब होता है, जब वो जुदा होता है।

कभी कभी शब्द नही होते तकलीफ बताने को,
बस दिल करता है दोस्त, तू समझ ले,
संभाल ले, गले से लगा ले।

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी

Dosti Shayari in Hindi

ऐ दोस्त अब क्या लिखू तेरी तारीफ़ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।

एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते।

तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन अपने दिल के लिए,
तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता।

Dosti Shayari in Hindi

हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह,
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे।

हम उस रब से गुज़ारिश करते हैं,
तेरी दोस्ती की ख्वाइश करते हैं,
हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले,
तू मिले तो सही वरना ज़िन्दगी ही न मिले।

बनाए रखना दोस्ती का वादा,
हमेशा मुस्कान बनी रहे तेरा चेहरा।

Dosti Shayari in Hindi

चाहे जो भी हो, हम रहेंगे एक साथ,
ये दोस्ती हमारी कभी नहीं होगी फासला।

दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का।

गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम दोस्तों के खफा होने से डरते है।

दोस्तों के लिए शायरी

Dosti Shayari in Hindi

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।

दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं।

चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं।

Dosti Shayari in Hindi

समंदर न हो तो कश्ती किस काम की,
मजाक न हो तो मस्ती किस काम की,
दोस्तों के लिए कुर्बान है ये ज़िन्दगी,
दोस्त न हो तो ये ज़िन्दगी किस काम की।

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।

दोस्ती की राह में हद से गुजर जायेंगे हम,
आँखों के रास्ते तेरे दिल मे उतर जायेंगे हम,
ऐ दोस्त तू अगर आने का वादा करें तो,
तेरी राहों में फूल बनकर बिखर जायेंगे हम।

Dosti Shayari in Hindi

दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं।

मंज़िलों से अपनी कभी दूर मत जाना,
रास्तों की परेशानियों से टूट मत जाना,
जब भी जरूरत हो ज़िन्दगी में अपनों की,
ऐ दोस्त हम तेरे अपने हैं ये भूल मत जाना।

हर ख़ुशी दिल के करीब नहीं होती,
ज़िन्दगी ग़मों से दूर नहीं होती,
ऐ दोस्त दोस्ती को संजो कर रखना,
दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती।

सच्ची दोस्ती शायरी

Dosti Shayari in Hindi

आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है,
आपकी मुस्कान से मिलती मुझे ख़ुशी है,
मुस्कुराते रहना दोस्त इसी तरह हमेशा,
आपकी मुस्कराहट में मेरी जान बसी है।

ज़िंदगी के सागर का एक ही किनारा है,
ये किनारा सब किनारों से प्यारा है,
तू मुझसे कभी मत रूठना ऐ मेरे दोस्त,
मुझे इस दुनिया में बस तेरा ही सहारा है।

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया,
कर्ज़दार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया।

Dosti Shayari in Hindi

दोस्ती वो एहसास है जो मिटता नहीं,
दोस्ती वो पर्वत है जो कभी झुकता नहीं,
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे,
ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं।

उम्मीद की हस्ती को कोई डुबा नहीं सकता,
रौशनी का दीया कोई बुझा नहीं सकता,
हमारी दोस्ती है ताजमहल की तरह,
जिसे कोई दोबारा बना नहीं सकता।

मांगी थी दुआ हमने रब से,
मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमें आपसे,
और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।

Dosti Shayari in Hindi

उदास हो जाओ तो मेरी हँसी माँग लेना,
अगर ग़म हों तो मेरी ख़ुशी माँग लेना,
रब आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए,
एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी माँग लेना।

वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सतायेंगे,
जरुरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना,
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे।

नफरत करो उनसे जो भुलाना जानते हों,
रूठो उनसे जो मनाना जानते हों,
प्यार करो उनसे जो निभाना जानते हों,
दोस्ती उनसे जो दिल लुटाना जानते हों।

बेस्ट फ्रेंड शायरी

लोग पुछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो,
मैने कहाँ दुनिया साथ दे या ना दे,
मेरा दोस्त मेरे साथ है।

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो।

दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए,
सांस भी लू तो खुसबू मेरे यार की आये।

तेरी हंसी मेरी जिंदगी की रौशनी,
तू है मेरी दोस्ती की सबसे खास कहानी।

दोस्ती से बड़ी कोई चाहत नही है,
दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही है,
जीवन में एक सच्चा दोस्त मिल जाए,
फिर हमें जिंदगी से कोई शिकायत नही है।

ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लम्बी और
बिछड़ जाये तो यादें लम्बी।

जिन्दगी में बहुत दोस्त आएंगे और,
बहुत दोस्त चले भी जाएंगे,
लेकिन वह स्कूल वाले दोस्त हमेशा याद आएंगे।

नसीब का प्यार और गरीब की दोस्ती
कभी धोखा नहीं देती।

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती है।

Dosti Par Shayari

तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना,
याद करेगी दुनियां, तेरा मेरा याराना।

हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप सैलरी हमारी हो।

तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती।

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न हो,
पर कमबख्त भूख मिटा देती है।

तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा।

बरबाद कर देंगे उस हस्ती को
जब बात दोस्ती की होगी।

ना लड़कियों में इंटरेस्ट था ना पढाई का जज्बा था,
बस 3-4 यार मिल गए और लास्ट बेंच पर कब्जा था।

किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है।

ये खुदा मुझपे एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिख दे
न मिले कभी जीवन में उसे दर्द तू चाहे तो
उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।

गहरी दोस्ती शायरी

सबकी जिंदगी में खुशियाँ देने वाले दोस्त,
तेरी जिंदगी में कोई गम ना हो,
तुझे तब भी दोस्त मिलते रहें अच्छे अच्छे,
जब इस दुनिया में हम ना हो।

दिल से दिल का गहरा रिश्ता है हमारा,
दिल की हर धड़कन पर नाम है तुम्हारा,
अगर हम आपके साथ नहीं तो क्या हुआ,
जिंदगी भर साथ निभाने का वादा है हमारा।

तेरी यारी में कुछ कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी थे,
अब extra कमीने भी हो गए।

फर्क सिर्फ सोचने का है दोस्त,
वरना दोस्ती भी मोहब्ब्त से कम नहीं होती।

दावे दोस्ती के मुझे आते ही नही यारो,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना।

इश्क़ और दोस्ती दोनों ज़िंदगी के दो जहाँ है,
इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क़ पे कर दूँ फिदा अपनी सारी ज़िंदगी लेकिन,
दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।

दोस्तो की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता।

गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए,
दोस्ती कीमती होती है संभाले रखिए।

जब से मिला हूँ तुझसे, जीवन रंगीन हो गया,
तू है मेरा सच्चा दोस्त, दिल से ये कहूँ तुझसे।

Dosti Shayari Attitude

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैं।

स्टाइल ऐसा करो की दुनिआ देखती रह जाये,
और यारी ऐसी करो की दुनिआ जलती रह जाए।

खुशबू की तरह मेरी सांसों में रहना,
लहू बनके मेरे आँसुओं में बहना,
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना,
इसीलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।

केबल पानी से तस्वीर कहाँ बनती है,
रूठे ख्वाबों से तकदीर कहां बनती है,
किसी से दोस्ती करो तो सच्चे दिल से,
क्यूँकि यह जिंदगी फिर कहाँ मिलती है।

रिश्ता कोई भी बुरा नही होता,
लेकिन आप जैसा दोस्त किसी का नही होता,
हम बहुत खुशनसीब है जिसे आपकी दोस्ती मिली,
पर बहुत से ऐसे लोग है,
जिनका किसी से दोस्ताना नही होता।

अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।

हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे,
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे,
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो,
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे।

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है।

दोस्ती शायरी हिंदी में 2024

दुनियाँ का सबसे कीमती तोहफा एक अच्छा मित्र है,
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है।

ऊपर वाले ने दौलत भले ही कम दी हो,
लेकिन दोस्त सारे दिलदार दिए हैं।

रिश्तों की यह दुनिया है निराली
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी।

दुःख के समय में, वे मेरे आँसू पोछता हैं,
वो मेरा दोस्त है जो हरदम साथ देता है।

हम तो बस एक दूजे के लिए बने हैं,
दोस्ती की ये मिठास हमारे दिल में बसी है।

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद बहुत आती है।

जब सुकून नहीं मिलता इश्क़ की बस्ती
में तब खो जाता हूँ यारो की मस्ती में।

भरोसे मंद दोस्त का होना भी ज़िन्दगी
मैं एक तरह की कामयाबी है।

पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती।

Dost Ke Liye Shayari

चाँद की दोस्ती, रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती, दिन से शाम तक,
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी साँस तक।

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिंदा है तो तेरा हथियार जिंदा है।

वो चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो और,
वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो।

फर्क तो अपने -अपने सोच का है वरना
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

वो ग्लास ही क्या जिसमे ड्रिंक छूट जाये,
और वो दोस्ती ही क्या जो,
एक लड़की की वजह से टूट जाये।

दुश्मन को जलाना, और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना, फितरत है हमारी।

सच्चा दोस्त साथ देता है तब,
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है।

खुदा ने कहा, दोस्ती न कर,
दोस्तों की भीड़ में खो जाएगा,
मैंने कहा कभी ज़मीन पर
आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।

जब से मिला हूँ तुझसे, जीवन रंगीन हो गया,
तू है मेरा सच्चा दोस्त, दिल से ये कहूँ तुझसे।

दोस्ती शायरी दो लाइन

दोस्ती जताई नहीं, निभाई जाती है,
चाहे साथ हो या ना हो।

ना गाड़ी ना बुलेट, ना ही रखे हथियार,
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार।

संघर्ष की राह पर मंजिल मिले या ना मिले,
पर कुछ अच्छे दोस्त जरूर मिल जाते हैं।

मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं।

लोग प्यार में पागल है, और हम दोस्ती में।

कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते है।

हमारी दोस्ती तो एक दूजे से ही पूरी है,
वर्ना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।

तेरी मुस्कान मेरे दिल को भाती है,
तू है मेरा सच्चा दोस्त,
जिन्दगी की सबसे खुशियाँ भरती है।

जिसकी मौजूदगी से मेरा दिल मुस्कुराता है,
वो मेरे प्यारा दोस्त है,
अपनी दोस्ती हरदम रहे सलामत।

जिगरी दोस्त शायरी

शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।

हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।

दर्द था दिल में पर जताया कभी नहीं,
आँसू थे आँखो में पर दिखाया कभी नहीं,
यही फ़र्क है दोस्ती और प्यार में,
इश्क़ ने हँसाया कभी नहीं,
और दोस्तों ने रुलाया कभी नहीं।

प्यार का रिश्ता इतना गहरा नहीं होता,
दोस्ती के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता,
कहा था इस दोस्ती को प्यार में न बदलो,
क्यूंकि प्यार में धोखे के सिवा कुछ नहीं होता।

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।

दोस्ती में किसी का इम्तिहान न लेना,
निभा न सको वो किसी को वादा न देना,
जिसे तुम बिन जीने की आदत न हो,
उसे जिन्दगी जीने की दुआ न देना।

दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी जाये हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है।

कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी,
कुछ माँग कर तो देखो दोस्त,
होंठों पर हँसी और हथेली पर मेरी जान होगी।

खुदा से एक फरियाद वाकी है,
प्यार जिन्दा है क्यूंकि एक याद वाकी है,
मौत आये तो कह देंगे लौट जाए क्यूंकि,
अभी किसी ख़ास से मुलाकात वाकी है।

इसे भी पढ़े

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Dosti Shayari in Hindi आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन दोस्ती शायरी हिंदी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप दोस्ती शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Share on:

Leave a Comment