100+ Salasar Balaji Shayari in Hindi | सालासर बालाजी शायरी 2024

Salasar Balaji Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आप सालासर बालाजी महाराज के बड़े भक्त है, और आप सर्च कर रहे है, Salasar Balaji Shayari in Hindi, तो आप एकदम सही साइट मे आये है। आपको यहाँ पर बेस्ट सालासर बालाजी शायरी मिल जाएगी। आप ईस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े।

दोस्तों सालासर बालाजी मंदिर भगवान हनुमान के भक्तों के लिए एक धार्मिक स्थल है। यह राजस्थान के चुरू जिले में स्थित है। वर्ष भर में असंख्य भक्त दर्शन के लिए सालासर धाम जाते हैं। हर वर्ष चैत्र पूर्णिमा और आश्विन पूर्णिमा पर बड़े मेलों का आयोजन किया जाता है। भारत में यह एकमात्र बालाजी का मंदिर है, जिसमे बालाजी के दाढ़ी और मूँछ है। सालासर बालाजी मंदिर सालासर कस्बे के ठीक मध्य में स्थित है। यहाँ की मान्यता है, की मात्र नारियल बांधने से बालाजी महाराज सभी इच्छाओं को पूरी करते है।

Salasar Balaji Shayari in Hindi

Salasar Balaji Shayari in Hindi

मेरी खुशी की वजह
मेरे सालासर बालाजी महाराज है।

सालासर की बात हो, भजन मंडली साथ हो
डरने की कोई बात नहीं, जब स्वामी खुद रघुनाथ हो।

झूम उठा दिल देख नजारा, सालासर धाम का,
झंडा था श्रीराम का डंका था हनुमान का।

Salasar Balaji Shayari in Hindi

यू तो कई मिले राहों में हंसाने को,
उन से हमे दिखावटी हसी मिली खुशी नहीं,
असली खुशी तो हमे
सालासर बालाजी की भक्ति में मिली।

दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं।

सालासर बालाजी महाराज की
बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।

Salasar Balaji Shayari in Hindi

दिल तुमसे लगा बैठे है,
प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,
एक तू ही है सालासर बालाजी
जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।

लाल देह लाली लसे, अरु धारी लाल लंगूर
वज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर।

ज़िन्दगी का हर एक दिन मस्ती से गुजारा है हमने,
कण – कण में सालासर बालाजी बसते है,
तब से ये स्वीकारा है हमने।

वो ‘तारों के शहर’ में जाने को कहेंगे,
तुम सालासर पर अड़े रहना।

सालासर बालाजी शायरी

Salasar Balaji Shayari in Hindi

कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता है,
पर “सालासर बालाजी” की दीवानगी
मुझसे कोई नहीं छीन सकता।

खुद को कभी अकेला न समझें
आप सिर्फ विश्वास रखे
सालासर बालाजी आप के साथ होंगे।

Salasar Balaji Shayari in Hindi

बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने
अब मैं सालासर बालाजी की भक्त करता हूँ।

ध्यान रहे कि, बेवफा की मोहब्बत से
सालासर बालाजी की भक्ति अच्छी है।

जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने दे
वह मेरे सालासर बालाजी ही है,
जो हमेशा मेरे साथ थे।

करने को तो बहोत कुच कर लू मेरे भाई,
लेकिन मुझे और कुछ भी करना पसंद नहीं है,
मैं सालासर बालाजी की भक्ति करता हूँ,
और मस्त रहता हूँ।

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हु शायद
इसलिए में सालासर बालाजी की
भक्ति के नशे में चूर रहता हूँ।

इश्क़ होने लगे तो पूजा-पाठ किया करो दोस्तों,
सालासर बालाजी महाराज की भक्ति किया करो,
मोहब्बत होगी तो मिल जाएगी
बला होगी तो टल जायेगी।

भक्ति का धाम हनुमान जी जिनका नाम
जपो राम राम खुश होते हनुमान।

सालासर बालाजी महाराज दिल में है याद तेरी,
होठों पे नाम तेरा, मेरे दिल में बसने वाले,
तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।

Salasar Balaji Status in Hindi

सालासर बालाजी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।

हाथ जोड़ कर करूँ विनीति,
प्रभु राखियो मेरी लाज
इस डोर को बांधे रखो मेरे पालनहार।

इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है,
अब हमें तो बस सालासर बालाजी का ही सहारा है।

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

अजीब नशा है अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय सालासर बालाजी,
जय सालासर बालाजी बोलने बीमारी है।

छोड़कर अब सब मोह माया
अपने जीवन में मस्त रहता हूँ,
अब बस अपने सालासर बालाजी में
हर पल व्यस्त रहता हूँ।

मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग है,
हम तो सालासर बालाजी के भक्त है,
हमारे खून में भी आग है।

माया को चाहने वाला अक्शर बिखर जाता है,
और सालासर बालाजी को
चाहने वाला निखर जाता है।

उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है,
मंजिल की फिक्र में नही करता क्योंकी,
सालासर बालाजी का आशीर्वाद मेरे साथ में है।

सालासर बालाजी तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे सालासर बालाजी महाराज की
भक्ति उस का बेड़ा पार।

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Salasar Balaji Shayari in Hindi आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि सालासर बालाजी शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप सालासर बालाजी शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है। और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Share on:

Leave a Comment