Pyar Bhari Shayari :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आजके ईस नये पोस्ट मे। हम आशा करते है की आप सब एकदम स्वस्थ और मस्त होंगे। आजके ईस पोस्ट हम आपके लिए Pyar Bhari Shayari, सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी लेके आये है।
दोस्तों प्यार की बात करेतो प्यार एक पवित्र बंधन होता है। प्यार एक एहसास है, जो दिमाग से नहीं दिल से होता है। प्यार तो क़ुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफ़ा है। जो किस्मत वालों को नसीब होता है। प्यार मे दो जिस्म और एक जान होती है। दुनिया मे रूपये, पैसे से भी बढ़कर प्यार होता है। और यह बात वोही इंसान जनता है, जिनसे प्यार किया हो।
दोस्तों आप भी किसी से प्यार करते है। और आप प्यार भरी शायरी की मदद से अपने प्रेमी को अपने दिल की अपने मन की बात बताना चाहते है। तो आप यहाँ से अपने मन पसंद की प्यार भरी शायरी को कॉपी करके अपने प्रेमी, प्रेमिका को भेज सकते है। और आप प्यार भरी शायरी की मदद से उन्हें कितना प्यार करते है, यह बता सकते है।
Contents
Pyar Bhari Shayari
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
मेरी जान तेरे बिना रहना अब दुश्वार है,
तू मेरा सातों जन्म वाला प्यार है।
दिल जिगर सब तुझ पर कुर्बान है,
तू रूठा मत कर पगली तू ही तो मेरी जान है।
कांटा चुभे तो सिर्फ दर्द होता है,
दिल टूटे तो इंसान बेदर्द हो जाता है।
जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।
खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है।
हमारे सीने पर रखो सिर अपना,
फिर देखो कितने हसीन ख्वाब आते है।
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।
सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी
किस्मत तो हमारी भी खास है,
तभी तो आप जैसे हमसफर हमारे पास है।
अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है।
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना।
ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है।
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती है,
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती।
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।
मोहब्बत में मिलके कोई ऐसा काम करे,
कि ये सारी दुनिया आपके प्यार को सलाम करे।
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
न चांद की चाहत न तारों की फरमाईश है,
तू मिले हर जन्म में बस यही मेरी ख्वाईश है।
खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है,
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है।
अब हम भी कुछ मोहब्बत के
गीत गुनगुनाने लगे है,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे है।
तुम पर आने वाली हर मुसीबत मेरे सिर आए,
मेरी जान तुम्हें मेरी भी उम्र लग जाए।
अपनी हाथो की उंगलियों को
ज़रा सा दिल पर क्या रखा,
तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी।
दिल की धड़कन मेरे ख्वाबो का तू मौन है,
मुझे छोड़ मत जाना तेरे सिवा मेरा कौन है।
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है,
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते है।
चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
गजब प्यार भरी शायरी
एक चाँद का टुकड़ा मिला तो महसूस हुआ मुझे,
कि ये उम्र मोहब्बत के लिए बहुत कम है।
इस प्यार में तुम, सिर्फ मेरी चाहत नहीं,
मेरी जिंदगी हो, मेरी सांसे हो तुम।
तलब ये की तुम मिल जाओ
हसरत ये की उम्र भर के लिए।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
चाँद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो, सब तेरा नाम लेंगे।
रहा नहीं जाता आपके दीदार के बिना,
ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार के बिना।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
गहरे प्यार की शायरी
लोग क्या कहेंगे ये सब बाते बेकार है,
एक पल भी तुमसे दूर न रह पाऊ
जान तू मेरा वो प्यार है।
सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा।
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार एक से होता है हजारो से नही।
इरादे अगर दोनों तरफ से पक्के हों तो,
भगवान उन्हें मिलाने को मजबूर हो जाते हैं।
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
कैसे हो जाऊँ मैं तुमसे जुदा
धड़कन के बगैर कोई जिंदा रह सकता है भला।
तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद।
प्यार भरी शायरी दो लाइन
बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे प्यारा यार मिला हमको।
इनकार करते करते, इकरार कर बैठे,
हम तो एक बेवफा से, प्यार कर बैठे।
किसी दिन बैठेगे साथ में,
और दूर कर देंगे सारी गलतफहमियां।
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
पास आओ एक इल्तेजा सुन लो,
प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो।
रख के तेरे लब पर लब
सब शिकायतें मिटा देंगे।
सिर्फ छू कर बहक जाने को नहीं,
उतर कर रूह में महक जाने को प्यार कहते हैं।
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है।
खतरनाक प्यार भरी शायरी
तेरी आंखों में कभी नहीं आने दूंगा आंसू
बस शर्त यह होगी
मेरी मां को बना लो अपनी सासू।
पत्थर के दिल में भी जगह बना ही लेता है,
ये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है।
तू मेरी टाइमपास नहीं
जो तुझे छोड़ दूंगा तू मेरी मोहब्बत है,
और तुझे मैं आखरी सांस तक चाहूंगा।
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे प्यार का पहला एहसास हो तुम।
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी।
तुमसे मोहब्बत है ये दिल जानता है,
हर पल तुम्हें चाहता है,
येजहान जानता है।
मोहब्बत है या कुछ और नहीं जानते,
मगर एक डोर तुझको मुझसे ज़रूर जोड़ती है।
तुम मेरे प्यार पर यकीन कर ना कर
लेकिन मेरा दिल तेरा दीवाना है,
जो तेरे सिवा कहीं और नहीं लगता।
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई प्यार भरी शायरी आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको प्यार भरी शायरी पसंद आई है, तो अपने प्रेमी को जरुर शेयर करें। और हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके बताएं। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं कि इन प्यार भरी शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। आप प्यार भरी शायरी को इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे शेयर कर सकते है।